Welcome to the State Headlines
Thursday, Jul 17, 2025
कल सरकारी छुट्टी का ऐलान !
चीफ सेक्रेटरी के पास पहुंची फाइल दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।पंजाब में कल सरकारी छुट्टी की जा सकती है इसके संबंध में फाइल चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा के पास पहुंच चुकी है हालांकि अभी तक छुट्टी को करने के संबंध में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है परंतु उम्मीद लगाई जा रही है कि कुछ ही घंटे पश्चात इस फाइल पर चीफ सेक्रेटरी की मोहर लगने के चलते छुट्टी का ऐलान कर दिया जाएगा। यहां बताने योग्य है कि मोहर्रम के मौके पूरे देश में सरकारी छुट्टी का ऐलान पहले से किया हुआ है परंतु पंजाब में इस छुट्टी का ऐलान गजेटेड का छुट्टियों मे नहीं किया गया था तो इसके लिए स्पेशल फाइल चलाई गई है जो कि इस समय चीफ सेक्रेटरी के पास पहुंच चुकी है।
Showing page 51 of 186
Advertisment
जरूर पढ़ें