Cloth Merchant Murder Case : कपड़ा व्यापारी हत्या कांड में शामिल आरोपी से पुलिस मुठभेड़

अबोहर/फाजिल्का, 8 जुलाई:
Cloth Merchant Murder Case के मामले में शामिल दो आरोपी आज पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। इस संबंध में जानकारी देते हुए फिरोजपुर रेंज के DIG Harmanbir Singh Gill ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपी – राम रतन और जसप्रीत – से हथियारों व घटनास्थल पर छोड़े गए अन्य सामान की बरामदगी के लिए पुलिस उन्हें अबोहर के पंजपीर टिब्बा इलाके में लेकर गई थी।
वहीं पर उनके कुछ अन्य साथी भी ढूंढने के उद्देश्य से पहुंचे और उन्होंने पुलिस पर अचानक फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी, जिसमें दोनों आरोपी मारे गए। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अबोहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डीआईजी गिल ने आगे बताया कि इस हत्या कांड में कुल पांच आरोपी शामिल थे, जिनमें तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर हत्या को अंजाम देने आए थे, जबकि दो अन्य कार में थे और उन्होंने मोटरसाइकिल सवारों को भागने में मदद की थी। सभी आरोपी आपस में संपर्क में थे और योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि वारदात के बाद उन्होंने अपने कपड़े और हथियार पांज पीर टिब्बा के जंगल में कहीं छिपा दिए थे। पुलिस उन्हें वहीँ लेकर गई थी, जहाँ यह मुठभेड़ हुई।
डीआईजी ने बताया कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस को उनके संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इस मौके पर फाजिल्का के एसएसपी गुरमीत सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वारदात स्थल से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Child Marriage-Free State : पंजाब को बाल विवाह मुक्त राज्य बनाने हेतु कार्रवाई तेज़

Emergency Health Services : डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा

Udyog Kranti : "उद्योग क्रांति" के शुभारंभ के समय किए गए वादों में से दो को कम समय में किया पूरा

Cloth Merchant Murder Case : कपड़ा व्यापारी हत्या कांड में शामिल आरोपी से पुलिस मुठभेड़

Punjab University Chandigarh : हलफ़नामे संबंधी फ़ैसला तानाशाही और मनमाना-बैंस

National Achievement Survey : निरंतर प्रयासों के चलते राष्ट्रीय सर्वेक्षण में पंजाब ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Big News : 2 दिन का विधानसभा सेशन, मजीठिया होगा निशाने पर

Minister Sanjeev Arora : उद्योग एवं वाणिज्य के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला

Nagar Council : नगर परिषद का अकाउंटेंट रिश्वत लेता विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू

तरन तारन विधानसभा सीट को लेकर बड़ा नोटिफिकेशन जारी
Advertisement