होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

पंजाब

कर्मचारियों की तनख्वाह हुई लेट तो डीडीओज की होगी छुट्टी

Featured Image

-- वित्त विभाग ने जारी किया पत्र आज के बाद तय होगी जिम्मेवारी दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।आज के पश्चात किसी भी तरह से सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह जारी करने में देरी हुई तो इसके लिए उस संबंधित विभाग के डीडीओ ही जिम्मेवार होंगे। क्योंकि वित्त विभाग के पास पैसे की किसी भी तरह की कमी नहीं है और वित्त विभाग हमेशा ही समय पर तनख्वाह जारी करता आ रहा है परंतु विभागीय अधिकारियों की गलती खामियाजा राज्य सरकार व वित्त विभाग को भुगतना पड़ रहा है। वित्त विभाग की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि राज्य सरकार हमेशा ही अपने कर्मचारियों को समय अनुसार तनखा आ जाएगी करने पर जोर देती आ रही है। वित्त विभाग द्वारा हमेशा ही कर्मचारियों की तनख्वाह के लिए अलग से फंड रखा जा रहा है परंतु विभाग के डीडीओ ही समय के अनुसार खजाना में बिल नहीं लगा रहे हैं जिसके चलते बिल पास होने में देरी हो जाती है और कर्मचारियों को तनख्वाह मिलने में देरी हो रही है। ऐसे में सभी विभाग के उच्च अधिकारियों को आदेश जारी किए जाते हैं कि वह अपने विभागीय अधिकारियों को आदेश दें कि उनके द्वारा समय अनुसार ही बिल खजाने में लगाया जाए। 25 तारीख की जगह 7 तारीख को लगाएं बिल वित्त विभाग ने अपने पत्र में आदेश दिया है कि अमूमन विभागों के अधिकारी तनख्वाह के बिल खजाने में 25 तारीख के आसपास लगा रहे हैं जिसके चलते समय रहते वह बिल पास नहीं होते हैं। आगे से तनख्वाह काबिल हर महीने की 7 तारीख को लगाना जरूरी है ताकि अगले 20 दिनों में बिल पास होकर तनख्वाह के पैसे विभाग के अकाउंट में आ जाएं और सभी कर्मचारियों को 1 तारीख तक तनख्वाह मिल जाए। अगर कोई अधिकारी 7 तारीख तक तनख्वाह का बिल खजाने में नहीं लगाएगा तो उक्त अधिकारी के खिलाफ ही कार्रवाई कर दी जाएगी।

Showing page 138 of 186

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें