होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

पंजाब

खूनी हत्या: युवक का शव मिला, सिर पर चोटें।

Featured Image

अमृतसर में अजनाला दाना मंडी मिला मृतक का शव (Murder) दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़, 22 जुलाईःपंजाब के अमृतसर में अजनाला की दाना मंडी में एक युवक की दर्दनाक हत्या (Murder) हो गई। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को शव के बारे में सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वर्तमान में शव की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस भयानक घटना में निधनित युवक की पहचान अजनाला के ही रहने वाले प्रदीप कुमार शेरू के रूप में हुई है। वह अजनाला क्षेत्र में मिठाई की दुकान चलाता था। उसके सिर पर तेजधार हथियार से की गई हमले के निशान थे। जांच करने वाले पुलिस अधिकारी ने बताया है कि शव के पास एक चाकू भी पाया गया है। अभी तक शव के पोस्टमार्टम के परिणाम नहीं आए हैं।यह घटना अजनाला की पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है। घटना के पीछे का कारण और मृत्यु का मोटिव अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। मृत्यु के प्रायोजक के बारे में पूरी जानकारी उसके परिवार वालों को नहीं दी है। यह भी खबर पढ़े : हिमाचल में भारी बरसात के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा अजनाला क्षेत्र की पुलिस ने घटना के मामले में तत्काली कार्रवाई की है। वे शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं और शीघ्र ही मामले को सुलझाने की कोशिश करेंगे। घटना के पीछे का कारण और मृत्यु का मोटिव जानने के लिए उन्होंने शव के संबंधित सभी व्यक्तियों से संपर्क किया है। उन्होंने आवेदन किया है कि लोग जांच में सहायक बनें और किसी भी संदिग्धता की सूचना दें। रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करेंपलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Showing page 137 of 186

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें