होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

पंजाब

पंचायत को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी, यह किया सरकार ने फैसला

Featured Image

दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।Panchayat notification 2023 : पंजाब की पंचायत को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से नया नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन में सरकार की तरफ से 10 अगस्त 2023 को जारी किए गए नोटिफिकेशन को वापस लेने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। इस नोटिफिकेशन के जारी होने के तुरंत प्रभाव से पहले जारी किए गए नोटिफिकेशन को अब रद्द माना जाएगा। पंजाब सरकार की तरफ से पंजाबी व हरियाणा हाई कोर्ट में लिखित में यह बयान दिया गया था कि वह अपने पुराने नोटिफिकेशन को वापस लेते हुए पंचायत को बहाल कर देंगे। Panchayat notification 2023 यह खबर भी पढ़े : Uric Acid Symptoms: इस बीमारी से कैसे रहे दूर व् बचाव White Teeth: घर पर ही करे पीले दांतों को सफ़ेद Milk Benefits: दूध शरीर के लिए अमृत, हड्डियां होंगी मजबूत White Hair : छोटी उम्र में सफेद बाल, इस तरीके से हो जाएंगे ठीक Panchayat notification 2023 को लेकर जारी किया गया नया नोटिफिकेशन अब जारी हुए नए नोटिफिकेशन के तहत पंजाब की सभी पंचायतें एक बार फिर से बाहर हो गई है और उन्हें किसी भी तरह से सरकारी या फिर कानूनी अड़चन नहीं है। पंजाब की सारी पंचायत आज के पश्चात पहले जैसे काम करते हुए अपने विकास कार्यों को करने के साथ-साथ गांव को लेकर किसी भी फैसले को तुरंत प्रभाव से ले सकते हैं। यहाँ यह बताने योग्य है कि पंजाब सरकार की तरफ से 10 अगस्त को एक आदेश जारी करते हुए पंजाब भर की सभी पंचायतों को भंग करने के आदेश जारी कर दिए थे, जिसके पश्चात पंचायतों द्वारा सरकार के इस फैश्ले को हाई कोर्ट में चुनोती दी गयी थी l जहाँ पर पंजाब सरकार के खिलाफ फैश्ला आया है और सरकार को अपने पिछले फैश्ले को वापिस लेना पड़ा है l Panchayat notification 2023 पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Showing page 114 of 188

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें