होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

पंजाब

Kaun Banega Crorepati Season 15: पंजाब का लड़का बना करोडपति

Featured Image

दी स्टेट हेडलाइंसचंडीगढ़।कौन बनेगा करोडपति (Kaun Banega Crorepati Season 15) में जाना हर किसी का सुपना होता है बेशक कुछ जीते या न जीते बॉलीवुड के नायक अमिताभ बच्चन को हर कोई देखना व मिलना चाहता है पर तरनतारन के लड़के में कुछ ऐसा था जिस ने उसे यही तक रुकने का नाम नहीं लिए जो सोचा वो पूरा करके ही साँस ली। Kaun Banega Crorepati Season 15 कहते है अगर आप कोई सुपना देखते है तो उस को पूरा करने के लिए न दिन देखते है और न ही रात। ऐसा ही कुछ सुपने में देखा था जसकरण ने जो आज पूरा कर अपना और अपने इलाके का नाम रोशन किया है। पंजाब में तरनतारन के पिछड़े सरहदी गांव खालड़ा के जसकरण ने टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं। अब 4-5 सितंबर को यही जसकरण सिंह बिग-बी के सामने KBC-15 की हॉट सीट पर बैठा दिखेगा। वह इस सीजन का पहला करोड़पति बन चुका है। 7 करोड़ के सवाल से पर्दा मंगलवार की रात को ही उठेगा। जो बात उसे किताबों में नहीं मिली, उसे उसने ऑनलाइन ढूंढा और कामयाबी हासिल की। जसकरण ने बताया कि नियम के चलते कुछ भी नहीं बता सकता था। बिग-बी के सामने हॉट सीट पर बैठने से ज्यादा मुश्किल इस खुशी को दिल में छिपाना था। 7 करोड़ के सवाल का क्या हुआ, वह अभी भी किसी को नहीं बता सकता, क्योंकि यह एक सस्पेंस है। इसके लिए लोगों को 5 सितंबर यानी कि मंगलवार तक इंतजार करना होगा। उन्होंने ने कहा कि घर में जश्न का माहौल है। सेलिब्रिटी, नेता व सीनियर अधिकारी, जिन्हें कभी वह टीवी पर देखते थे, अब उनके घर आ रहे हैं और उनको बधाई दे रहे है। Kaun Banega Crorepati Season 15 पिछले 4 सालो से कर रहा है कोशिश (Kaun Banega Crorepati Season 15) जसकरण बताते हैं कि KBC में जाने के लिए पिछले 4 सालों से लगातार कोशिश जारी थी और किस्मत न जाने कहा ले कर जा रही थी की हर बार टेस्ट में उनकी रिजेक्शन मिल रही थी। पर मुझे अपने ऊपर यकीन था उस यकीन ने मुझे आखिर वहा पंहुचा ही दिया जहा पहुंचना चाहता था। यह खबर भी पढ़े : Breaking News: ख़बरदार अगर फेंका कूड़ा करकट तो लगेगा 50 हजार जुर्माना Uric Acid Symptoms: इस बीमारी से कैसे रहे दूर व् बचाव White Teeth: घर पर ही करे पीले दांतों को सफ़ेद Milk Benefits: दूध शरीर के लिए अमृत, हड्डियां होंगी मजबूत फास्टेस्ट फिंगर राउंड पास कर जब बिग-बी के सामने पहुंचे तो वे एहसास अलग था। जसकरण ने आगे कहा कि वह UPSC की तैयारी भी साथ साथ ही कर रहे है  अगले साल उनका पहला अटैम्प्ट होगा। हिस्ट्री, जियोग्राफी, करंट अफेयर और आर्ट एंड कल्चर के अलावा स्पेस कुछ ऐसे विषय थे, जिनकी तैयारी वह UPSC व KBC में एक साथ कर रहे थे। जसकरण ने बताया कि UPSC व KBC की तैयारी किसी भी कोचिंग सेंटर की सहायता के बिना ही कर रहे है। वह अधिकतर समय लाइब्रेरी में बैठ कर  किताबें पढता रहता था और जो किताबों में नहीं मिलता था उसे इन्टरनेट पर खोजता रहता था। उन्होंने इस कहा कि टीचर कमल किशोर और राकेश कुमार का भरपूर साथ मिला जिस से इस मुकाम पर पहुंचा है। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Showing page 115 of 188

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें