होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

पंजाब

Blood Sugar Camp: लायन क्लब समाना रॉयल शुगर जाँच कैंप आयोजित

Featured Image

दी स्टेट हेडलाइंससमाना।लायन क्लब समाना रॉयल की टीम की तरफ से शुगर निःशुल्क कैंप (Blood Sugar Camp) नई अगरवाल गौशाला में आयोजन किया गया। इस शुगर के निःशुल्क कैंप में लोगो ने भरपूर लाभ उठाया। इस मौके पर लायन क्लब समाना रॉयल अध्यक्ष जीवन गर्ग ने कहा कि शुगर एक ला इलाज बीमारी है इस तरह की बीमारी से सुचेत रहने पर ही इस तरह की बीमारी से बचा जा सकता है. उन्होंने ने कहा कि शुगर कई बीमारियों की जड़ है, अगर व्यक्ति उम्र के हिसाब से अपनी आदतों में जरूरी बदलाव करे तो वह इस बीमारी से बच सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में 10 करोड़ लोगों को यह बीमारी है और अभी और लोगों को यह बीमारी होने वाली है, इसलिए इस बीमारी के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। Blood Sugar Camp Test यह खबर भी पढ़े : Uric Acid Symptoms: इस बीमारी से कैसे रहे दूर व् बचाव Lose Fat: अगर आप भी है मोटापे से तंग तो घर पर ही करें कम Blood Pressure: घर में ही कर सकेंगे कंट्रोल, बस अपनाए यह नुक्से White Teeth: घर पर ही करे पीले दांतों को सफ़ेद जीवन गर्ग ने कृष्णा लेबोरेटरी समाना की तरफ से दी गई सेवा के लिए विशेष रूप से धन्यवाद कहा। इस शिविर में क्लब अध्यक्ष जीवन गर्ग सहित क्लब सचिव रोहित गोयल (कुलारां), कैशियर रोहित गर्ग, प्रोजेक्ट चेयरमैन पुनीत सिंगला पिंकू, मीडिया प्रभारी जवाहर गोयल संजय गोयल धनेठा, विकास वर्मा, अजय जिंदल आदि मौजूद रहे। Blood Sugar Level पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Showing page 113 of 188

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें