Welcome to the State Headlines
Monday, Jul 07, 2025
Satyapal Malik को आया CBI का बुलावा
-- -- सत्यपाल मलिक बोले किसान का बेटा हूं घबराऊंगा नहीं दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।गोवा व जम्मू कश्मीर के राज्यपाल रह चुके Satyapal Malik को सीबीआई की तरफ से बुलावा आ गया है l CBI की तरफ से उन्हें Reliance Insurance से जुड़े कथित घोटाले के मामले की जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। Satyapal Malik को दिल्ली ऑफिस में 27 या 28 अप्रैल को पेश होने के लिए बोला गया है l जिसमें उन्हें सीबीआई के सामने पेश होते हुए अनेकों सवालों का जवाब देना होगा। satyapal Malik Twit इस से पहले भी Satyapal Malik हमेशा ही चर्चा में रहे हैं परंतु हाल ही में वह पुलवामा अटैक गोवा के सीएम के करप्शन के मामलों को उजागर करने के पश्चात वह काफी चर्चा में आए थे और उन्होंने कुछ इंटरव्यू भी दिए थे जिसके पश्चात वह खुद ही कह रहे थे कि अब उन्हें किसी न किसी एजेंसी की तरफ से तलब किया जाएगा। यह भी पढ़े :- पंजाब के एतराज पर केंद्र सहमत, हिमाचल को जारी की वार्निंग इस मामले में ट्वीट करते हुए Satyapal Malik ने लिखा है कि मैंने सच बोल कर कुछ लोगों का पाप उजागर किया है शायद इसीलिए बुलावा आया है मैं किसान का बेटा हूं घबराऊंगा नहीं सच्चाई के साथ खड़ा रहूंगा। अरविंद केजरीवाल भी आए Satyapal Malik के पक्ष में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सत्यपाल मलिक के पक्ष में आकर खड़े हो गए हैं अरविंद केजरीवाल की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि पूरा देश आपके साथ है। ख़ौफ़ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर। वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है। जब जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया। वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, ग़द्दार है। वो आपका मुक़ाबला नहीं कर सकता। आप आगे बढ़ो सर। Proud of u पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 157 of 185
Advertisment
जरूर पढ़ें