Welcome to the State Headlines
Tuesday, Jul 15, 2025
100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा है Carry on Jatta 3
-- Carry on Jatta 3 पंजाबी इंडस्ट्री की पहली फिल्म होगी, जिसने हासिल किया यह मुकाम दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।100 करोड़ के क्लब में पंजाब की पहली पंजाबी फिल्म शामिल होने जा रही है इस मुकाम को हासिल करने वाली है पंजाबी फिल्म carry on jatta 3 बनने वाली है। इससे पहले कई ऐसे ही मुकाम आए जब पंजाबी फिल्में एक से एक रिकॉर्ड तोड़ती आई है परंतु 100 करोड़ के क्लब में शामिल होना तो बहुत दूर की बात 50 करोड़ के क्लब में ही शामिल होना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी। क्योंकि साल भर में 25 से 30 फिल्में देने वाली पंजाबी इंडस्ट्री की कुल टर्न ओवर ही 450 करोड़ से लेकर 500 करोड़ के बीच में है। Carry on Jatta 3 ने पिछले सारे इतिहास को तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है। कैरी ऑन जट्टा 3 इस समय 90 करोड को क्रॉस कर चुकी है और अगले एक 8 दिन में यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। पिछले 2 दिनों से पंजाब व हिमाचल सहित हरियाणा में पड़ रही बारिश के कारण सिनेमाघरों में भीड़ नहीं जुट पाई है। जिस कारण ही इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब तक पहुंचने में 2 दिन की देरी हो गई है। खराब दौर से उबरा पंजाबी सिनेमा एक समय था कि जब कोई भी पंजाबी फिल्म की तरफ जाना पसंद नहीं करता था तो प्रोड्यूसर पंजाबी फिल्म में पैसा लगाने से घबराते थे क्योंकि पंजाबी फिल्में अमूमन फ्लॉप होती ही नजर आती थी। जिसके कारण प्रोड्यूसर को काफी ज्यादा नुकसान तक पड़ जाता था परंतु कैरी ऑन जट्टा के पहले भाग के पश्चात से ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का दौर बदल गया। इस फिल्म के चलने के पश्चात कॉमेडी पंजाबी फिल्में आनी शुरू हो गई और जिन्हें की पंजाब से बाहर भी काफी पसंद भी किया जाने लग गया। अब एक ऐसा समय आ गया है कि पंजाबी फिल्मों को देखने के लिए सिनेमाघर में कतार तक लगनी शुरू हो चुकी है यह आलम सिर्फ पंजाब का ही नहीं बल्कि कनेडा व ऑस्ट्रेलिया का भी होता जा रहा है। यह भी पढ़े : नारियल पानी पीने के फायदे व नुकसान लंबे समय के पश्चात Carry on Jatta 3 सिनेमा घर में आने के पश्चात इसे इतना ज्यादा पसंद किया गया कि इसने अपने रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए। पंजाबी सिनेमा में पहली बार हुआ है कि पहले ही सप्ताह किसी फिल्म ने 50 करोड़ के करीब कमाई कर ली हो अन्यथा कोई एक फिल्म ही सालों साल बाद आती थी जो 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने का दम रखती थी। अब Carry on Jatta 3 जल्द 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है। जिससे यह उस मुकाम तक पहुंच जाएगी जिसे शायद अगले कुछ सालों तक तोड़ा भी ना जा सके। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 140 of 186
Advertisment
जरूर पढ़ें