Welcome to the State Headlines
Thursday, Jul 17, 2025
CM के अधिकारी का जाना तय, जल्द होगी नई तैनाती
-- ए वेणु प्रशाद को नही मिलने जा रही है Bhagwant Mann के साथ नई ड्यूटी दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के दफ्तर से सीनियर अधिकारी ए वेणु प्रसाद का जाना तय हो गया है। पंजाब सरकार की तरफ से ए वेणु प्रसाद को रिटायरमेंट के पश्चात दोबारा से नौकरी पर नहीं रखा जा रहा है। ए वेणु प्रशाद इस समय स्पेशल चीफ सेक्रेटरी टू सीएम है और उनकी रिटायरमेंट 31 जुलाई को होने जा रही है। अभी तक अंदाजा लगाया जा रहा था कि ए वेणु प्रशाद को मुख्यमंत्री भगवंत मान रिटायरमेंट के पश्चात दोबारा से नौकरी देते हुए अपने साथ रख लेंगे परन्तु अब सरकार के उच्च स्तरीय सूत्रों द्वारा पता चल रहा है कि पंजाब सरकार इस तरह की कोई भी पोस्टिंग देने पर विचार नहीं कर रही है बल्कि एक-दो दिनों में मुख्यमंत्री दफ्तर में नया प्रिंसिपल सेक्रेटरी लगा दिया जाएगा। इसके लिए कुछ अधिकारियों की लिस्ट भी बनी है जिसमें से एक प्रिंसिपल सेक्टरी को मुख्यमंत्री दफ्तर में लगाया जाएगा। Read This Also :- सोनू सूद ने बढ़ाया बाढ़ पीड़ितो के लिए मदद का हाथ जानकारी अनुसार ए वेणु प्रशाद मुख्यमंत्री भगवंत मान के काफी ज्यादा करीबी अधिकारियों में से एक माने जाते रहे हैं जिस कारण ही पंजाब की सत्ता में भगवंत मान के आने के पश्चात ए वेणु प्रसाद को मुख्यमंत्री के साथ मुख्य अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था। इसमें लगभग डेढ़ साल से ए वेणु प्रसाद मुख्यमंत्री के साथ कार्य कर रहे हैं। ए वेणु प्रशाद 31 जुलाई को रिटायर हो रहे है और यह दिन उनका पंजाब सरकार में अधिकृत ड्यूटी का आखरी दिन भी होगा।। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 135 of 186
Advertisment
जरूर पढ़ें