Welcome to the State Headlines
Sunday, Jul 27, 2025
Murder: 4 मोटरसाइकिल सवार ने किया हमला, मौत, बेटी बची
Murder: पुलिस ने 4 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ किया मामला दर्ज दी स्टेट हेडलाइंसपंजाबअमृतसर जिले में शुक्रवार देर रात 12 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार 4 अज्ञात लडको ने एक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। 4 लड़के जब हत्या करने आये थे उस वक्त मृतक व्यक्ति के हाथ में उसकी 3 साल की बेटी भी थी, पिता ने मोके को देख बेटी को कार में लिटा दिया जिस से वो बच गई पर बाद में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पत्नी के बयानों के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान जंडियाला गुरु गौशाला रोड निवासी रामशराण के तौर पर हुई है। मृतक की पत्नी मनी ने पुलिस को बताया कि पति रामशरण मजदूरी करते थे। रात को वह अपनी छोटी बेटी को लेकर अपने भाई सतपाल सिंह के घर गया था। वह कार में वापस घर आ गए। यह खबर भी पढ़े : School Holiday: पंजाब में इन स्कूलों में छुट्टिया, नोटिस जारी Punjabi Movie : हर मिनट ऑनलाइन प्लेटफार्म से डाउनलोड हो रही है फ़िल्में Cabinet Minister और NDRF कर रही है बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम OPS : मंगलवार को होगी अहम मीटिंग Online App Scam: 9 दिन में अकाउंट से 1400 करोड़ गयब School Holiday: पंजाब में इन स्कूलों में छुट्टिया, नोटिस जारी मेरा पति बुरी संगत से गया था जुड़ मृतक की पत्नी मनी के अनुसार, कि मेरा पति अभी कार में ही थे और उन्होंने ने 3 साल की बेटी भी गोद उठा रखी थी कि 4 हतियारे 2 मोटर साइकिलों पर आए और उन्होंने ने बिना देखे ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस को देखते हुए रामशरण ने अपनी बेटी को कार के फर्श में लिटा दिया। गोलियां चलने की आवाज सुनकर उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद हतियारे वहां से फरार हो गए। पड़ोसियों की मदद से रामशरण को अस्पताल पहुचाया गया पर पर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक रामशरण की पत्नी मनी ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका पति पहले बुरी संगत में पड़ने के कारण कई गलत लोगों से जुड़ गया था। उन्हीं में से एक ने आज उसके पति को गोली मार दी। पुलिस ने मृतक की पत्नी मनी के बयानों के आधार पर 4 अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 124 of 187
Advertisment
जरूर पढ़ें