Welcome to the State Headlines
Sunday, Jul 27, 2025
Dog Attack: हस्पताल में 5 साल के बच्चे पर किया कुत्तो ने हमला
Dog Attack: हस्पताल में खाना देने आया था पिता दी स्टेट हेडलाइंसपंजाब।आवारा कुत्तो का आंतक लगातार जारी है उधर नगर निगम भी इन आवारा कुत्तो के बारे में भी कुछ नहीं कर रहा जिस के कारन हस्पताल में रोजाना ही कुत्तो को कांटने (Dog Attack) ने केस आ रही है। अब नया मामला सामने आया है कि 5 साल के बच्चे को 10 से 12 कुत्तो ने घेर हमला बोल दिया। बच्चे के पिता नजदीक ही थे इतनी ही देर में शोर मचाया और नजदीक खड़े लोगो ने कुत्तो को खदेड़ बच्चे को बचा लिया पर तब तक बच्चे की पीठ पर पंजे मार दिए थे। Dog Attack बच्चे के पिता विमलेश कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होनी है, ऐसे में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है। वह 5 वर्षीय बेटे आयुष के साथ खाना लेकर जच्चा-बच्चा वार्ड की तरफ जा रहा था कि बच्चे को देख करीब 10 से 12 कुत्तों के झुंड ने आयुष पर हमला बोल दिया जिस से आयुष जख्मी हो गया। Pitbull Dog Attack यह खबर भी पढ़े : Illegal Liquor: फर्नीचर की दुकान पर चला रहा था शराब का ठेका, सील Punjabi University Patiala Result: पंजाबी यूनिवर्सिटी ने रिजल्ट किया घोषित, देखे Zalim Lotion Uses in Hindi: त्वचा के सभी समस्याओं का जादूई इलाज Type 2 Diabetes: बच्चों में बढ़ता शुगर का खतरा, स्वस्थ कल के लिए चिंता Snake Bite: सांप ने एक ही परिवार के दो लोगो को बनाया शिकार, मौत Computer Teacher संगरूर में करेंगे रैली, घेरेंगे सरकार Dog Attack: हस्पताल के पारक में बेठना हुआ मुश्किल विमलेश ने बताया कि अस्पताल के नजदीक बने पार्क में अक्सर कुत्तो का झुंड घूमते रहता है। पार्क में मरीज के रिश्तेदार तक नहीं बैठ सकते। रोजाना ही कुत्तो के काटने के केस आते रहते है उधर अस्पताल प्रशासन को इसकी शिकायत करते है तो वह नगर निगम के सिर भांडा फोड़ देते हैं। एक मरीज ने बताया कि हस्पताल में इलाज करवाने आता जरुर हु पर बहुत दर लगता है। सेहत प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। dog attack on childअस्पताल की SMO मनदीप कौर ने कहा कि नगर निगम को लिखा गया है कि इन कुत्तों का जल्द से जल्द कोई हल करे जिस से मरीजो को कोई दिकत न आये। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 123 of 187
Advertisment
जरूर पढ़ें