होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

पंजाब

Suicide Note: पुलिस से तंग हो कर युवक ने की आत्म हत्या

Featured Image

दी स्टेट हेडलाइंसमोहालीपुलिस कर्मीयों से परेशान होकर एक युवक ने फंदा लगारकर आत्म हत्या (Suicide Note) करने की सूचना प्राप्त हुई है। युवक ने आत्म हत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिख परेशान करने वाले पुलिस कर्मचारियो का नाम भी लिखा है।मिली जानकारी के अनुसार मोहाली के खरड़ में पुलिस वालों से परेशान होकर एक युवक ने फंदा लगा लिया है। युवक से दो पुलिस वालों ने 20 हजार रुपए मांगे थे और पैसे न देने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी थी। पीड़ित ने फंदा लगाने से पहले दोनों पुलिस वालों के नाम अपने सुसाइड नोट में भी लिखे हैं। मृतक की पहचान तेग बहादुर के रूप में हुई है। Suicide Note यह खबर भी पढ़े : बालों के झड़ने व और समस्या के लिए, इस तेल में प्याज रस मिलाकर करें Adrak Ke Fayde: अदरक के सेवन करने से इस बीमारीयों से मिलेगा छुटकारा केले के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, वजन कम और दिल को रखता है तंदरुस्त Kesar ke Fayde: केसर के सेवन से मिलते है गजब के फायदे   Suicide Note: विडियो बना तंग करने वाले पुलिसकर्मियों का लिया नाम मृतक के पिता सरबजीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा तेग बहादुर सिंह इलेक्ट्रीशियन का काम करता था और उसका एक दोस्त ने तीन-चार दिन पहले अपना मोटरसाइकिल दे गया था। उन्होंने ने बताया कि मेरा बेटा पुलिस वालो से परेशान होकर ही ये कदम उठाया है। मृतक के मोबाइल में एक विडियो मिला है जिसमें पुलिस कर्मियों पर आरोप लगा रहा है कि दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर बाजार गया था। जहा पुलिस ने जांच के लिए उसकी बाइक रुकवा कर कागज चेक किए थे, लेकिन दोस्त की मोटरसाइकिल में दूसरे किसी नंबर की RC रखी थी। Suicide Note पीड़ित ने बाद में पुलिस स्टेशन जाकर आरोपी पुलिस वालों को मोटरसाइकिल की असली RC भी दिखा दी थी लेकिन पुलिस वाले 20 हजार रुपए की मांग रख रहे थे और मेरी तनखा 5-6 हजार है और इतने पैसे कहा से देगा। पीड़ित ने कहा कि झूठे केसों में फंसाने की बार-बार धमकी दे रहे हैं। इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है। मृतक ने सुसाइड नोट में मांग की है कि रिश्वत मांगने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई भी पुलिस कर्मचारी किसी और गरीब को परेशान न करें। Suicide Note पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Showing page 107 of 188

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें