होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

पंजाब

कर्ज की बात न करें राज्यपाल, पिछली सरकारों ने 3 लाख करोड़ का कर्ज विरासत में दिया

Featured Image

Governor of Punjab महोदय को पंजाब की चिंता है तो वह राज्य के राज्यपाल होने का अपना फर्ज निभाएं और केंद्र सरकार से आरडीएफ का पैसा दिलवाने में सरकार की मदद करें - चीमा दी स्टेट हेडलाइंसचंडीगढ़, 23 सितंबरपंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Governor of Punjab) द्वारा सरकार को लिखी गई चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी(आप) के वरिष्ठ नेता और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि राज्यपाल महोदय को पंजाब के कर्ज की बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि पिछली अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकार ने हमें तीन लाख करोड़ का कर्ज विरासत में दिया है। हरपाल चीमा ने कहा कि अकाली-भाजपा और कांग्रेस सरकार द्वारा पंजाब पर चढ़ाए करीब तीन लाख करोड रुपए के कर्ज के ब्याज के रूप में हमें हजारों करोड़ रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। कर्ज का किस्त और ब्याज चुकाने के बावजूद आप सरकार पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए काफी अच्छा काम कर रही है। Governor Vs CM उन्होंने कहा कि गवर्नर साहब को इसलिए चिट्ठी लिखी गई है क्योंकि वह बार-बार पंजाब सरकार को चिट्ठी लिखते हैं। गवर्नर का बयान कि 'यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है', का जवाब देते हुए चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार ने कई बार केंद्र सरकार को आरडीएफ का फंड रिलीज करने के लिए चिट्ठी लिखी। खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर इसकी मांग कर चुके हैं। लेकिन केंद्र सरकार से कोई जवाब नहीं मिलने के कारण पंजाब सरकार को मजबूर होकर सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा। यह खबर भी पढ़े : बालों के झड़ने व और समस्या के लिए, इस तेल में प्याज रस मिलाकर करें Adrak Ke Fayde: अदरक के सेवन करने से इस बीमारीयों से मिलेगा छुटकारा केले के फायदे जान हो जाएंगे हैरान, वजन कम और दिल को रखता है तंदरुस्त Kesar ke Fayde: केसर के सेवन से मिलते है गजब के फायदे   अगर राज्यपाल केंद्र सरकार से बात कर आरडीएफ के पैसे दिलवा देते हैं तो पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट से अपना पिटीशन वापस ले लेगी - चीमा चीमा ने राज्यपाल को याद दिलाया और कहा कि हमें तो बजट सेशन बुलाने के लिए भी सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा था। उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल केंद्र सरकार से बात कर आरडीएफ का फंड दिलवा देते हैं तो पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट से अपनी अर्जी वापस ले लेगी। Governor Vs Bhagwant Mann उन्होंने राज्यपाल से अपील करते हुए कहा कि कई सालों से आरडीएफ का पैसा नहीं मिलने के कारण पंजाब के ग्रामीण इलाकों के विकास कार्य में काफी बाधा उत्पन्न हो रही है। अगर राज्यपाल महोदय को सच में पंजाब की चिंता है तो वह पंजाब के राज्यपाल होने का अपना फर्ज निभाएं और केंद्र सरकार से बात कर आरडीएफ का करीब 5000 करोड़ बकाया राशि दिलवाने में पंजाब सरकार की मदद करें। Governor of Punjab पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Showing page 108 of 188

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें