Welcome to the State Headlines
Friday, Jul 18, 2025
Road Accident: तेज रफ्तार थार ने मारी टक्कर
Road Accident: तेज रफ्तार थार कार की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार और एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। जिसके करण मोटरसाइकिल सवार और स्कूटी सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जिनको एम्बुलेंस की मदद से सिविल हॉस्पिटल समाना ले जाया गया। थार महिला मौके पर फरार होने में कामयाब रही। पुलिस की तरफ से थार को काबू कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। Road Accident एक्सीडेंट के बारे में जानकारी देता हुआ जख्मी मनप्रीत सिंह इस मौके पर गंभीर रूप से जख्मी हुए मनप्रीत निवासी गाँव काकड़ा ने बताया कि वह किसी काम के लिए गांव से समाना की तरफ आ रहा था कि पीछे की तेज रफ्तार आ रही थार ने मेरे मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिसके कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार थार गाड़ी महिला चला रही थी। इस मौके पर एक्टिवा सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिनको सिविल अस्पताल समाना में दाखिल करवाया गया। इस मौके पर नजदीकी लोगों ने बताया कि थार कार महिला बहुत तेज रफ्तार से चला रही थी। जिसका संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हो गया है। उन्होंने बताया कि थार सवार महिला मौके पर फरार हो गई है। एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे जांच पड़ताल शुरू कर दी। Road Accident यह भी पढ़े : Calcium Rich Foods for Bones: इसके सेवन करने से हड्डियों की प्रॉब्लम होगी दूर Chia Seeds Benefits in Hindi: सेहत के लिए बहुत लाभकारी है चिया सीड्स इस सब्जी का जूस दिल से लेकर कई बिमारियों को करता है खत्म ग्वार फली के सेवन से कई गंभीर बीमारियाँ रहती है दूर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Showing page 56 of 186
Advertisment
जरूर पढ़ें