होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

पंजाब

Shinda Shinda No Papa शानदार फिल्म, परिवार के संग देखें

Featured Image

Shinda Shinda No Papa Review in hindi पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में गिप्पी ग्रेवाल का नाम चलता है तो ऐसे में उनकी फिल्म ना चले यह हो ही नहीं सकता है परंतु बीते कल रिलीज हुई Shinda Shinda No Papa फिल्म सिर्फ गिप्पी ग्रेवाल के कारण नहीं चल रही है बल्कि फिल्म का कंटेंट और एंटरटेनिंग इतना ज्यादा है कि हर कोई फिल्म देखने के पास साथ एक ही शब्द बोल रहा है वह है "वाह जी वाह" इस फिल्म में मन सिर्फ गिप्पी ग्रेवाल दोबारा बहुत शानदार एक्टिंग की गई है बल्कि उनके सहयोगी कलाकार में भी फिल्म में जान डाली हुई है। बहुत महीना के पश्चात पंजाबी सिनेमा में कोई परिवार संग देखने या हँसाने वाली फिल्म आई है। यह फिल्म सिर्फ आपका एंटरटेनमेंट ही नहीं कर रही है बल्कि इस फिल्म के जरिए एक ऐसा मैसेज भी दिया गया है जो कि परिवार के हर मेंबर को काफी ज्यादा प्रभावित कर सकता है इसलिए इस Shinda Shinda No Papa फिल्म को पांच में से 4 स्टार दिए जा रहे हैं। इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल के इलावा प्रिंस कंवलजीत, जसविंदर भल्ला, हिना खान और शिंदा ग्रेवाल की एक्टिंग काफी शानदार रही है पंजाबी व कनाडा कल्चर पर निर्धारित फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा पंजाब व कनाडा के कल्चर निर्धारित फिल्म है। पंजाब में आज भी अगर बेटा किसी तरह की शैतानी करता है या फिर गलती करता है तो उसके पिता को यह हक है कि वह उसे दो थप्पड़ लगाने के साथ-साथ डांट सकता है परंतु कनाडा में इसके उलट बच्चों को अधिकार ज्यादा दिए गए हैं अगर उनके माता-पिता बच्चों को मारना तो दूर डांट भी देते हैं तो बच्चा पुलिस में शिकायत करते हुए उन्हें जेल तक भेज सकता है। इस फिल्म में कुछ ऐसा ही दिखाया गया है गिप्पी ग्रेवाल जब-जब अपने बच्चों को डांटने या फिर घूरने की कोशिश करते हैं तो उनका बेटा शिंदा तुरंत पुलिस में शिकायत करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेज देता है जबकि गिप्पी ग्रेवाल पूरी फिल्म में अपने बेटे को एक थप्पड़ लगाने तक के लिए तरस जाता है। अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए गिप्पी ग्रेवाल अपने बेटे व पत्नी को लेकर कनाडा से पंजाब अपने माता-पिता के पास आता है ताकि पंजाब में वह अपने बेटे को कम से कम एक थप्पड़ तो लगा सके। पंजाब में आकर भी नहीं होता गिप्पी ग्रेवाल का सुपना पूरा पंजाब में आकर गिप्पी ग्रेवाल अपने बेटे को थप्पड़ लगाने की पूरी कोशिश करता है परंतु पूरी फिल्म है उसे यह है मौका ही नहीं मिल पाता है जबकि दूसरी तरफ गिप्पी ग्रेवाल का बेटा शिंदा गांव के बच्चों को ही भड़काने के साथ-साथ पुलिस थाने ले जाता है कि वह अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत करें कि वह उन्हें रोज मारते है। गांव के बच्चे कहते है कि यह तो उनकी रोज की खुराक तो पुलिस में शिकायत किस बात की ? परन्तु शिंदा उन्हें अहसास करवाता है कि मारना उनके माता पिता का हक नही बल्कि उन पर अत्याचार हैं। जिस के पश्चात सभी बच्चे पुलिस थाने में अपने माता-पिता की शिकायत दर्ज करवाते हैं ऐसे में पूरा गांव ही जेल में पहुंच जाता है। इस कहानी के दौरान आपको हंसने का हर एक मिनट बाद मौका मिलेगा इसलिए इस फिल्म को बिना कुछ सोचे समझे तुरन्त नजदीक सिनेमा घर में जाकर जरूर देख कर आए। Shinda Shinda No Papa में जैली पुत्र की शानदार एक्टिंग इस फिल्म में मख्खन के किरदार को निभा रहे प्रिंस कंवलजीत के बेटे का किरदार जैली के रूप में एक छोटा बच्चा निभा रहा है। मखन गिप्पी ग्रेवाल का भाई है और गिप्पी ग्रेवाल मख्खन को कहता है की जैली को वह बार-बार मारे ताकि शिंदा को पता चल सके कि मारना उनका हक है। जैली पूरी फिल्म में मार खाने के साथ-साथ जिस तरीके से एक्टिंग कर रहा था वह हर सीन हंसने वाला था। जैली की एक्टिंग वह उसके बोले जाने वाले हर शब्द बा कमल दिखाई दे रहे थे एक तरह से कह तो इस छोटे से बच्चों के किरदार में भरपूर आनन्द आपको मिलने वाला है। इसलिए पूरी फिल्म में आपको यह किरदार भी काफी ज्यादा हंसने वाला नजर आएगा। जसविंदर भल्ला का किरदार छोटा पर दमदार जसविंदर भल्ला इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में दिखाई दे रहे हैं भले ही उनका किरदार पूरी फिल्म में काफी छोटा है परंतु उनका किरदार काफी ज्यादा दमदार है। जसविंदर भल्ला ने कभी भी दर्शकों को निराश नहीं किया है और इस फिल्म में भी वह निराश की किरण दिखाई देते नजर नहीं आ रहे हैं बल्कि उनकी तरफ से काफी ज्यादा दर्शकों को हंसाया गया है। https://twitter.com/GippyGrewal/status/1781905166423265653 यह भी पढ़े : Calcium Rich Foods for Bones: इसके सेवन करने से हड्डियों की प्रॉब्लम होगी दूर Chia Seeds Benefits in Hindi: सेहत के लिए बहुत लाभकारी है चिया सीड्स इस सब्जी का जूस दिल से लेकर कई बिमारियों को करता है खत्म ग्वार फली के सेवन से कई गंभीर बीमारियाँ रहती है दूर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Showing page 54 of 186

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें