Welcome to the State Headlines
Tuesday, Jul 01, 2025
अध्यापक अपने बच्चों को करवाए सरकारी स्कूल में दाखिल, हरजोत सिंह बैंस ने लिखा पत्र
-- शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने की अपील की दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़, 6 मार्च। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के सभी अध्यापक और स्कूल प्रिंसिपलों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने की अपील की है। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी अध्यापक, स्कूल प्रमुखों और अध्यापक संगठनों को ऑनलाइन पत्र लिखा है l इस पत्र में हरजोत सिंह बैंस ने अध्यापकों और छात्रों को मिल रहे प्यार और सम्मान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब राज्य को फिर से 'रंगला पंजाब' बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा बनें। उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए कर रहे हैं लगातार प्रयास हरजोत बैंस ने कहा कि वोह शिक्षा मंत्री होने के नाते पंजाब की स्कूली शिक्षा प्रणाली को समय के अनुसार बनाकर छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस कार्य में मुझे समस्त अध्यापक वर्ग के साथ-साथ शिक्षक संगठनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूँ। उन्होंने स्कूल विभाग के सभी अध्यापकों और प्रिंसिपल को भी सलाम किया है जो अपनी मेहनत की कमाई का एक बड़ा हिस्सा छात्रों के कल्याण और स्कूलों को सुंदर बनाने के लिए खर्च कर रहे हैं। यह भी पढ़े : भ्रष्टाचारी तो अभी भी आपके के बीच बैठे हैं, सभी कांग्रसियो का आयेगा नंबर अध्यापकों का समर्पण देखकर उन्हें बेहद खुश उन्होंने पत्र में 'मिशन-100 प्रतिशत' का जिक्र करते हुए कहा कि इस कार्य के प्रति अध्यापकों का समर्पण देखकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है l इसके साथ ही उन्होंने स्कूल दाखिला अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि इस अभियान का मकसद न केवल छात्रों की संख्या बढ़ाना है बल्कि समाज को सरकारी स्कूलों से जोड़कर उनमें आत्मविश्वास जगाना भी है l उन्होंने अध्यापकों से अपील की कि वे 'स्कूल ऑफ एमिनेंस' का अधिक से अधिक पंजीकरण कराएं और इन स्कूलों की प्रतियोगी दाखिला परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को तैयार करें। H
Showing page 171 of 185
Advertisment
जरूर पढ़ें