Welcome to the State Headlines
Sunday, Jul 06, 2025
कल नवजोत सिद्धू की होगी रिहाई, पटियाला जेल में है बन्द
-- कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने भी की पुष्टि -- नवजोत सिद्धू के टि्वटर हैंडल से बताया गया अधिकारियों ने दी उन्हें जानकारी दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।नवजोत सिद्धू कि कल रिहाई होने जा रही है। पंजाब सरकार के अधिकारियों की तरफ से जहां इस मामले में पुष्टि कर दी गई है तो कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा की तरफ से भी इस बारे में साफ बता दिया गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू को कल ही रिहा किया जा रहा है। इस समय नवजोत सिंह सिधु पटियाला जेल में बंद है। यह भी पढ़े किसानो को मुआवजे में नहीं होनी चाहिए देरी, भगवंत ने दिए सख्त आदेश रोड रेज मामले में हुई थी 1 साल की सजा नवजोत सिंह सिधु रोडरेज मामले में 1 साल की सजा हुई थी। इस सजा के खिलाफ है सुप्रीम कोर्ट तक गए थे परंतु सुप्रीम कोर्ट में एक बार राहत मिलने के पश्चात दूसरी बार उन्हें 1 साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके पश्चात पिछले साल मई के दूसरे सप्ताह में उन्होंने पटियाला जेल भेज दिया गया था उसके पश्चात से वह अब तक पटियाला जेल में ही बंद है। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 162 of 185
Advertisment
जरूर पढ़ें