Welcome to the State Headlines
Sunday, Jul 06, 2025
GDP : भारत को झटका विश्व बैंक ने घटाया जीडीपी की ग्रोथ अनुमान
-- 2024 में 6.3 फीसदी ही रहेगी GDP, पहले 6.6 फीसदी रहने का लगाया जा रहा था अनुमान दी स्टेट हैडलाइंस दिल्ली।World Bank India Growth Estimate : GDP : विश्व बैंक द्वारा भारत के आर्थिक विकास दर के अनुमान को कम कर दिया गया है l विश्व बैंक की ताजा रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में भारत की आर्थिक विकास दर पहले से कम रहते हुए मात्र 6.3 फीस इधर ही रहेगी। देश में खपत के कम होने के चलते जीडीपी ग्रोथ धीमी रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे पहले विश्व बैंक के द्वारा भारत की जीडीपी ग्रोथ 6.6 बताया जा रहा था परंतु अब इसे कम कर दिया गया है। यहीं पर बताया जा रहा है कि विश्व बैंक द्वारा महंगाई के अनुमान को भी कम कर दिया है जो कि भारत के लिए अच्छी खबर बताई जा रही है पहले वित्त वर्ष 2024 में महंगाई दर भारत में 6.6 से रहने का अनुमान था l जो कि अब 5.2 फीसदी कर दिया गया है। जो कि भारत के लिए अच्छी खबर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में आने वाले समय में वस्तुओं की कीमतों में काफी कमी आएगी जो कि आमजन के लिए राहत की खबर मानी जा सकती है। यह भी पढ़े :- पंजाब भर के स्कूलों के आज से दौरे पर होंगे शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 161 of 185
Advertisment
जरूर पढ़ें