Welcome to the State Headlines
Wednesday, Jul 23, 2025
Dealer Drugs: नशा तस्करों के साथ मुठभेड़ में एक की मौत, एक गिरफ्तार
Dealer Drugs की गुप्त सुचना के अधार पर की नाकाबंदी दी स्टेट हेडलाइंसपंजाब।मिली जानकारी के अनुसार तरनतारन पुलिस को नशा तस्करों (Dealer Drugs) के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने पुरे एरिया में नाकाबंदी कर दी । इस दोरान गाँव कोटी सेंखा की तरफ से आ रही कार को शक के अधर से रुकने का इशारा किया तो कार सवारो ने गाड़ी और तेज कर ली और पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया। Drug Dealerपुलिस ने कार का पीछा करते हुए गाँव केरो के नजदीक पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दोरान पुलिस और नशा तस्करों के बीच फाइरिंग हुई इसमें एक नशा तस्कर की इस मुठभेड़ में मौत हो गई और दुसरे साथी को गिरफ्तार कर लिया। इस दोरान पुलिस और नशा तस्करों के बीच 5 राउंड फाइरिंग होने की सुचना है। Drug Dealer यह खबर भी पढ़े : सरकारी स्कूलों में भर्ती होंगे चौकीदार, 5000 मिलेगी तनखाह Shillong Teer Result : क्या चमकी किस्मत, देखें रिजल्ट पंजाब में Mining Mafia का “खौफ”, गुंडे रहे है अधिकारियों के घरों के बाहर ‘रैकी’ दिखे ये संकेत तो लीवर हो सकता है डैमेज, डॉक्टर से करे संपर्क मारे गये नशा तस्कर की पहचान जोरा सिंह निवासी गांव कोटी सेंखा के रूप मैं हुई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने मुठभेड़ वाली जगह को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम घटना वाली जगह पर पहुच चुकी है. नशा तस्करों के पास क्या बरामदगी हुई है जिसके बारे मैं पुलिस ने कोई खुलसा नहीं नहीं किया है। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 129 of 187
Advertisment
जरूर पढ़ें