होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Patiala Suit : क्या है खासियत, कैसे बढ़ेगी खूबसूरती

Featured Image

admin

Updated At 11 Aug 2023 at 02:00 AM

-- यहाँ मिलेगी आप Patiala Suit की पूरी जानकारी, नही जाना पड़ेगा कहीं और

Patiala Suit की बात हो या फिर Patiala Suit Design की बात हो, यह हर किसी को खास बना देती है l आज कल सभी जींस पेंट व टीशर्ट के जमाने की तरफ बहुत तेजी से बदल गये है परन्तु जब भी पारिवारिक समागम की बात आती है तो सभी Patiala Suit की तरफ जाना चाहते है क्योकि पारिवारिक फंक्शन में तो महिलाये ऐसे सूट में ही खुबसूरत दिखाई देती है l आज इस आर्टिकल में हम आप को पटियाला सूट से जुड़े काफी किसे बताते जा रहे है तो इस सूट के डिजाइन की भी जानकारी देने जा रहे है l

ऐसा माना जाता है कि पुराने समय में पटियाला के राजा अपने शाही सूट के साथ पटियाला सलवार ही पहनते थे। उस समय पटियाला सलवार ही राजा महाराजा द्वारा पहली पसंद के तौर पर पहनी जाती थी l यह लगभग पठानी सूट के साथ मिलती नजर आती है। आज भी अगर आप फिल्मों में देखेंगे तो राजा महाराजाओं की फिल्मों में आपको पटियाला सलवार पहने हुए ही ज्यादातर राजा महाराजा नजर आएंगे। 

महिलाओं के लिए सबसे आकर्षक रहता है पटियाला सूट

आज भी पंजाब में और पंजाब से बहार पंजाबी संस्कृति व खास तौर पर पंजाबी महिलाओं के मुख्य कपड़ो में से Patiala Suit में से एक है। इसका डिज़ाइन, खासियत और विशेषताएँ इसे विशेष बनाती हैंl अब यह पंजाब से बाहर भी इसे भारतीय व विदेशी महिलाओ की प्रमुख पसंद बनती नजर आ रही है l

खास डिज़ाइन ही पटियाला सूट की विशेषता

पटियाला सूट का डिज़ाइन को आज कल बड़े पलाज़ो और खाज की पैंट के लिए भी पहचाना जाता है। यह सूट आकर्षक और विशेष तौर पर उन महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है l महिलाओ के साथ साथ स्कुल कालिजों में पड़ने वाली विद्यार्थी के लिए भी यह आराम दायक और फैशनेबल पसंद है। आम तौर पर पटियाला सूट के साथ अलग अलग किस्म का आकर्षक दुपट्टा लिया जाता है l यह दुपट्टा विभिन्न रंग और डिज़ाइन के साथ कड़ाई होकर भी आता हैं। पटियाला सूट के डिज़ाइन में उन्हें खुदरा, मिट्टी के रंग, मेहंदी, फूल आदि के मोतीफ़ और काढ़ाई काम की गाथें देखने को मिलती हैं।

देश में पंजाबी संस्कृति का प्रतीक

पटियाला सूट सिर्फ पहनने के लिए मात्र एक कपड़ा ही नहीं है बल्कि इसको पंजाबी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा भी माना जाता हैl इसे विशेष अवसरों पर जैसे कि साड़ी संगीत कार्यक्रम, त्योहार और शादियों में बड़े ही उत्साह से पहना जाता है।

पटियाला सूट के प्रकार :-

  • कॉटन
  • सिल्क
  • चिफ़ॉन
  • ग्लोरिया
  • गैज़
  • कॉटन पटियाला सूट
  • सिल्क पटियाला सूट
  • चिफ़ॉन पटियाला सूट
  • ग्लोरिया पटियाला सूट
Full Information in Detail of Patiala suit design

कॉटन पटियाला सूट:- कॉटन पटियाला सूट आम तौर पर गर्मियों में पहनने के लिए आरामदायक माने जाते है और यह रूटीन का पहनावा भी बनता जा रहा है।

सिल्क पटियाला सूट:- शादी विवाह में सिल्क पटियाला सूट खास बन रहा है इसके इलावा अन्य अवसरों और पार्टियों के लिए पटियाला सूट होते हैं। इनमें आकर्षक डिज़ाइन और काढ़ाई काम होते हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

चिफ़ॉन पटियाला सूट:- चिफ़ॉन पटियाला सूट लोहड़ी और बैसाखी जैसे सांस्कृतिक त्योहारों के लिए बहुत पसंद किए जाते हैं। यह विभिन्न रंगों और डिज़ाइन के साथ आते हैं और आकर्षक दिखते हैं।

ग्लोरिया पटियाला सूट:- ग्लोरिया पटियाला सूट मेहंदी और शादियों के लिए बड़े ही सुंदर होते हैं और इसमें आकर्षक गहरे कढ़ाई का काम होता है।

गैज़ पटियाला सूट:- गैज़ पटियाला सूट गर्मियों के मौसम में पहनने के लिए आदर्श होते हैं और इनमें खुदरा काढ़ाई की गाथें होती हैं जो इसे आकर्षक बनाती हैं।

सूट के साथ आभूषण :- Patiala Suit पटियाला सूट के साथ आप आभूषण जैसे कि झुमके, बालियाँ, हार, कान की बालियाँ, बिचुए आदि पहनकर अपनी वस्त्रपहनने की शैली को और भी आकर्षक बना सकती हैं। आभूषण और पटियाला सूट का मिश्रण आपके वस्त्रपहनने को और भी श्रेष्ठता और आकर्षण प्रदान कर सकता है।

यह खबर भी पढ़े :


पटियाला सूट की खासियत

  • बिलकुल आरामदायक पहनावा
  • परंपरा का प्रतीक
  • अलग अलग डिज़ाइन
  • त्योहारों और अवसरों के लिए खास
  • कला और डिज़ाइन

बिलकुल आरामदायक पहनावा: ऐसा देखा जाता है किपटियाला सूट बड़े पलाज़ो और खाज की पैंट के साथ महिलाये आरामदायक होती है और बड़ी गिनती में महिलाओ द्वारा इसको घर में आम रूटीन का पहनावा भी बना लिया जाता है ।

परंपरा का प्रतीक : पंजाब ही नही बल्कि पंजाब से बहार भी Punjabi Patiala Suit हमारी पंजाबी संस्कृति और परंपरा का प्रतीक महसूस करवाता है और इसे आम व खास अवसरों पर पहनना पर भी पहना जाता है l

अलग अलग डिज़ाइन: पटियाला सूट एक जैसा सूट नहीं है बल्कि यह आप को विभिन्न डिज़ाइन में मिल सकता है तो इसमें बड़ी गिनती में रंग भी मिलते है l जिस करना ही हर कोई अपनी पसंद के अनुसार इसे खरीद कर पहन सकता है l

त्योहारों और अवसरों के लिए खास: पटियाला सूट को अब हमारे त्योहारों, पार्टियों और शादियों जैसे खास अवसरों पर बहुत जायदा पसंद किया जाना वाला पहनावा मान लिया गया है l इस सूट को भारतीय परंपराओं का एक विशेष रूप दिखाता है।

कला और डिज़ाइन : पटियाला सूट की खासियत उसके गहरे कढ़ाई के काम, आकर्षक आभूषण और विभिन्न डिज़ाइनों में होती है, जिससे यह आपके वस्त्रपहनने की शैली को बहुत ही मनमोहक बनाता है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Counter Intelligence : सरहद पार से हथियारों की तस्करी नैटवर्क का पर्दाफाश

Featured Image

One Time Settlement Scheme : उद्योग व वित्त मंत्री के साथ उद्योग राउंड टेबल मीटिंग

Featured Image

Urban Local Bodies : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में पंजाब ने दिखाई मिसाल के तौर पर प्रगति

Featured Image

Punjab Horticulture Service Rules : अथक प्रयासों से बागवानी सेवा नियमों में ऐतिहासिक संशोधन

Featured Image

Har Shukarvar Dengue Te Var : डेंगू को हराने के लिए बड़े स्तर पर सभी की शमूलियत ज़रूरी

Featured Image

New Government Colleges : पंजाब सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में नए सरकारी खोलेगी कॉलेज

Featured Image

विधानसभा सत्र का बढ़ा समय, इतने का हुया

Featured Image

Child Marriage-Free State : पंजाब को बाल विवाह मुक्त राज्य बनाने हेतु कार्रवाई तेज़

Featured Image

Emergency Health Services : डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा

Featured Image

Udyog Kranti : "उद्योग क्रांति" के शुभारंभ के समय किए गए वादों में से दो को कम समय में किया पूरा

Advertisement