होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

दिल का दौरा पड़ते वक्त इन चीजों का रखे विशेष ध्यान

Featured Image

admin

Updated At 22 Mar 2024 at 12:00 AM

Heart Attack Symptoms in Hindi: दिल का दौरा यानि हार्ट अटैक एक ऐसी गंभीर समस्या है जो किसी भी व्यक्ति पर कभी भी आ सकती है। इसका मुख्य कारण है ऑक्सीजन युक्त खून का दिल तक न पहुँच पाना, क्योकि वसा, कोलेस्ट्रोल और अन्य पदार्थ दिल तक खून पहुँचाने वाली धमनियों में एक चिपचिपा पदार्थ प्लेक बना देता है। जो उसे ब्लाक कर देता है जिसके कारण ब्लड सही ढंग से फ्लो नहीं कर पाता है और दिल में दबाव उठने के कारण उसमे दर्द होने लग जाता है। बंद हुयी कोशिकओं के कारण दिल को ऑक्सीजन पूरा नहीं मिल पाता है और समय पर ऑक्सीजन न मिलने पर कभी कबार मांसपेशियों पर भी बुरा प्रभाव पढ़ सकता है। Heart Attack Symptoms in Hindi

आज के समय में इसकी गिनती दिन प्रतिदिन लोगो में बढती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इंडिया में हर 33 सेकंड्स में एक व्यक्ति की जान दिल के दौरे की वजह से जाती है। इस आर्टिकल में आज हम हार्ट अटैक के लक्षण और उसमे उपयोग होने वाली कुछ सावधानियो के बारे में बताने जा रहे है। इसलिए इसे पूरा ध्यान से पढ़े। Heart Attack Symptoms in Hindi

Heart Attack Symptoms in Hindi: दिल के दौरे के लक्षण

  • चिंता
  • सीने में दर्द या दबाव
  • दिल में घबराहट होना
  • पसीना आना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • चक्कर या बेहोशी जैसा लगना
  • गर्दन पीठ या जबड़े में बेचैन

यह हार्ट अटैक के लक्षण है जो महिलाओं और पुरुषों में एक समान पाए जाते हैं और इसका प्रभाव उनके शरीर पर बहुत बुरा भी पड़ सकता है। क्योंकि हार्ट अटैक आने की तीव्रता ज्यादा भी हो सकती है और कम भी हो सकती है। Heart Attack Symptoms in Hindi

दिल का दौरा पड़ने पर बरती जाने वाली सावधानियां

आजकल गलत खानपान और बुरी आदतों की वजह से हमारे शरीर में बहुत तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं। यही कारण है की हार्ट अटैक का खतरा भी लोगों में काफी ज्यादा बढ़ गया है। अगर कभी हमारे किसी नजदीकी या परिवार वाले को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ जाए तो हमें यह पता होना चाहिए की हमने उस समय कौन से कदम उठाने है। ताकि हम उनकी मदद कर सके। ये कदम है:-

एम्बुलेंस के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करे

डॉक्टर के द्वारा बहुत से चिकित्सक कैंपस और अभियानों के द्वारा यह बताया जाता है कि दिल का दौरा एक बहुत ही जानलेवा आपातकाल समस्या है। इसलिए उस समय एम्बुलेंस टोल फ्री नम्बर पर कॉल करना और जीवन रक्षक उपचार के लिए आग्रह करना सबसे बढ़िया और पहला उपाय है। इसका  मुख्य कारण यह होता है कि इस आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सेवा कर्मचारी रोगी को अस्पताल पहुंचाने में काफी मददगार बन सकते हैं। Heart Attack Symptoms in Hindi

दर्द निवारक गोली का सेवन करना

जिस वियक्ति को हार्ट अटैक हुआ है अगर वह पहले से ही सीने में दर्द उठने की कोई दवाई जैसे की नाइट्रोग्लिसरीन ले रहा है तो वह उसे समय दर्द से राहत पाने के लिए इसका प्रयोग कर सकता है।  परन्तु कई लोगो के पास ऐसी कोई दवाई नहीं होती तो उन्हें कुछ उपाय चिकितसको द्वारा बताये जाते है। जैसे की 325 mg एस्प्रीन चबाने को भी उन्हें बोला जाता है ताकि दिल पर अटैक के प्रभाव को कुछ मात्रा तक कम किया जा सके। पर इससे एलर्जिक वियक्ति को इसका सेवन करने से मना किया जाता है|

स्ट्रेस न लें

अगर किसी भी व्यक्ति को लग रहा हो की उसे दिल में दर्द उठ रहा है या आपके सामने कोई ऐसी प्रस्तिथि में हो तो सबसे पहले खुद शांत हो और उसे भी शांत करने की कोशिश करे। फिर उसे बहुत ढीले ढाले कपडे पहनने की सलाह दे। इसके साथ कोई भी अन्य दवाई खाने की उन्हें अनुमति न दे।

CPR दी जाये

अगर पीड़ित व्यक्ति बेहोशी की अवस्था में जा रहा हो तो 108 पर कॉल करके एक बार मरीज की नब्ज़ चेक करे। क्योंकि अगर यह न चल रही हो तो CPR दी जानी जरूरी हो जाती है। परन्तु अगर मरीज बच्चा हो तो उसे इमरजेंसी को कॉल करने से पहले ही एक बार CPR दे दी जानी चाहिए।

छाती पर दवाब दे

अक्सर ही डॉक्टर कहते है कि जब किसी को महसूस हो कि दिल का दौरा पढ़ रहा हो तो नजदीक खड़े वियक्ति को छाती पर हल्का प्रेशर दे। छाती पर प्रेशर देने से हमारी दिल को जाती नसे खुलनी शुरू हो जाती है और दिल का दौरा कम और रुक सकता है। Heart Attack Symptoms in Hindi

खांसी करना

कहते है कि जब किसी वियक्ति को दिल का दौरा पढने का महसूस होता है तो उस समय अधिक से अधिक खांसी करनी चाहिए। जिस से हमारे शरीर के धमनियों में खून की रफ़्तार बढ़नी शुरु हो जाती है जिस से दिल का दौरा नहीं पढता है। Heart Attack Symptoms in Hindi

इससे आर्टिकल में जानकारी सामान्य रूप से दी गई है इसलिए इसे मानने और इस पर अमल करने से पहले अपने नजदीकी डॉक्टर से जरूर सलाह ले। दी स्टेट हेडलाइंस किसी भी बात की कोई पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़े :

अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

District Education Officer : डी.ई.ओ. कार्यालय का क्लर्क शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

Featured Image

MLA Sanjeev Arora : पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने नव-निर्वाचित विधायक को दिलाई शपथ

Featured Image

Post Matric Scholarship Scheme : ऑनलाइन आवेदन के लिए डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप पोर्टल खुलेगा जल्द

Featured Image

Babbar Khalsa International : बड़ी आतंकवादी साज़िश नाकाम; BKI मॉड्यूल के तीन सदस्य गिरफ्तार

Featured Image

Sadde Buzurg Sadda Maan : अयोग्य पेंशन खातों से 166 करोड़ रुपये की वसूली : डॉ. बलजीत कौर

Featured Image

Online Child Exploitation : बच्चों के ऑनलाइन यौन शोषण मामलों में बड़ी कार्रवाई: दो गिरफ्तार

Featured Image

Punjab Vigilance Bureau : पंचायत सदस्य के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज

Featured Image

कांग्रेस में इस्तीफ़े दौर शुरू

Featured Image

Surprise Inspection : फाइलों का निपटारा करने में की देरी भी भ्रष्टाचार का हिस्सा - चीमा

Featured Image

Unique Identification Authority of India UIDAI : आधार के सुरक्षित प्रयोग के बारे अधिकारियों को अवगत करवाने हेतु वर्कशाप करवाई

Advertisement