Waris Punjab de : अमृतपाल को काबू करने के लिए राज्य स्तरीय मुहिम जारी

-- भगौड़े अमृतपाल (Waris Punjab de) की गिरफ्तारी के लिए किये जा रहे यत्न
-- पंजाब के सभी जिलों में किये गए फ्लैग मार्च, राज्य में पूर्ण शान्ति और सदभावना कायम
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 19 मार्चl
पंजाब पुलिस ने रविवार को आपराधिक मामलों में वांछित Waris Punjab de के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध अपनी कार्यवाही जारी रखी गयी है l राज्य में शान्ति और कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों को रोकने के लिए Waris Punjab de से जुड़े लोगो की गिरफ़्तारियाँ भी की।
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अभी तक अमृतपाल सिंह भगौड़ा है और उसकी गिरफ़्तारी के लिए यत्न किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीनियर सुपरडैंट आफ पुलिस (एस. एस. पीज) और पुलिस कमीशनरों ( सी. पी.) के निजी तौर पर नेतृत्व में ज़िला पुलिस और अर्ध सैनिक बलों (पी. एम. एफ.) कंपनियों की तरफ से राज्य भर में फ्लैग मार्च किये गए। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में शान्ति कमेटी मीटिंगें भी की गई और राज्य में पूर्ण शान्ति और सदभावना बनी रही।
रविवार को राज्य भर में 34 और गिरफ़्तारियाँ
डब्ल्यू. पी. डी. के कार्यकर्ताओं और राज्य में शान्ति और सदभावना को भंग करने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चल रहे इन ऑपरेशनों के दौरान रविवार को राज्य भर में 34 और गिरफ़्तारियाँ की गई। अब तक कुल 112 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।
प्रवक्ता ने बताया कि चल रहे तलाशी अभ्यान के दौरान गाँव सलीना, थाना महतपुर, ज़िला जालंधर ग्रामीण से पी. बी. 10एफ.डब्ल्य.6797 नंबर वाली एक लावारिस ईसूज़ू गाड़ी बरामद की गई है। इस गाड़ी का प्रयोग भगौड़े अमृतपाल सिंह की तरफ से तब किया गया जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी। उन्होंने बताया कि उक्त लावारिस गाड़ी में से एक .315 बोर राइफल समेत 57 जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक वॉकी-टॉकी सेट बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी मनप्रीत सिंह निवासी गाँव अनोखरवाल, एस. बी. एस. नगर की है, जिसको गिरफ़्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़े : अमृतपाल के वकील का दावा, गिरफ्तार हो चुका है अमृतपाल
शान्ति और सदभावना बनाई रखने की अपील
पंजाब पुलिस और केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोरसिज़ की कंपनियों की तरफ से राज्य भर में सांझे तौर पर सीपीज़/ ऐसऐसपीज़ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। नागरिकों को शान्ति और सदभावना बनाई रखने की अपील करने के लिए राज्य के सभी जिलों में सिवल प्रशासन और पंजाब पुलिस की तरफ से सांझे तौर पर शान्ति कमेटी मीटिंगें की गई।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि यदि कोई भ्रामक खबरें, अफ़वाहें और नफरती भाषण देता पाया गया तो कानून अनुसार सख़्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों, मीडिया कर्मियों और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को विनती की जाती है कि वह ज़िम्मेदारी के साथ काम करें और अलग-अलग सोशल मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया और प्रिंट मीडिया प्लेटफार्मों पर उनके द्वारा सांझा की जा रही सामग्री और तथ्यों की प्रामाणिकता की बारीकी के साथ जांच की जाये।
झूठी खबरों और अफ़वाहों पर ध्यान न दें
उन्होंने राज्य के लोगों को भी अपील की कि वह झूठी खबरों और अफ़वाहों पर ध्यान न दें और पुलिस को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि राज्य की शान्ति और सदभावना को भंग करने की कोशिश करने वाले सभी शरारती तत्वों के साथ सख़्ती से निपटा जायेगा। पंजाब पुलिस राज्य में अमन-शान्ति और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए वचनबद्ध है।
Advertisement

जरूर पढ़ें

Private Security Officer : डी. एस. पी. के रीडर को विजीलैंस ब्यूरो ने किया रंगे हाथों काबू

Loan Waiver Certificate : एससी भाईचारे से संबंधित परिवारों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित

Border Security Force : अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़; 60 किलो हेरोइन बरामद

Ex Gratia Assistance : दिव्यांग सैनिकों और शहीदों के आश्रितों को 3.69 करोड़ की वित्तीय सहायता जारी

Project : रेलवे ओवरब्रिज का काम जल्द शुरू होगा: CM

District Education Officer : डी.ई.ओ. कार्यालय का क्लर्क शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

MLA Sanjeev Arora : पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने नव-निर्वाचित विधायक को दिलाई शपथ

Post Matric Scholarship Scheme : ऑनलाइन आवेदन के लिए डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप पोर्टल खुलेगा जल्द

Babbar Khalsa International : बड़ी आतंकवादी साज़िश नाकाम; BKI मॉड्यूल के तीन सदस्य गिरफ्तार

Sadde Buzurg Sadda Maan : अयोग्य पेंशन खातों से 166 करोड़ रुपये की वसूली : डॉ. बलजीत कौर
Advertisement