होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Rashifal Today 24 August 2023: कैसे रहेगा आज का दिन

Featured Image

admin

Updated At 24 Aug 2023 at 04:56 PM

Rashifal Today 24 August 2023: बुधवार का दिन सिंह, महेष, कन्या आदि राशिफल

Rashifal Today 24 August 2023: आज के राशिफल के अनुसार गुरुवार का दिन कुछ राशियो में हेल्थ में फायदा मिल सकता है, और आज का दिन कई राशियों का दिन मिला-जुला सा रह सकता है। आइए जानते है कि आप का राशी के अनुसार दिन कैसे रहने वाला है। पढ़िए

मेष राशिफल Aries

आज का दिन आप के लिए बहुत ही अच्छा रहने के आसार है, अगर आप कोई नया काम करने के बारे में सोच रहे है तो उस में थोड़ी सी दिकत आ सकती अगर उस काम को मेहनत और लगन से करोगे उस का रिजल्ट आप के हक़ में आने के आसार है. थोडा सा धियान रखे किसी काम में जल्दबाजी न करे. अगर आप का पैसा कही फस्सा हुआ है तो वो पैसा निकलने का आज सही समय हो सकता है. अपने सगे सम्बन्धी पर भरोसा रखे जिस से आप के काम को फायदा मिल सकता है.  

वृषभ राशिफल Taurus

आज आप का दिन अच्छा रहने वाला है अगर आप कोई रिश्ता बनाने की कोशिश कर रहे है तो आज का दिन सही रहेगा. अगर आप कोई नया काम करने जा रहे हो तो कागजी करवाई धियान से करे. आप आने वाले समय के लिए कुछ गतिविधियों में दिकत हो सकती है. आप अपने काम मेहनत करते है तो यकीनन आप की मेहनत रंग लेकर आएगी। Rashifal Today 24 August 2023

मिथुन राशिफल Gemini

आज आप अपने बड़ो का आशीर्वाद लेकर व् सहयोग लेकर काम करे आप को सफलता मिल सकती है. आप फिजूल की बातो में धियान न देकर अपने काम में अधिक मेहनत करे. आप अपने कारोबार में लापरवाही न करे नहीं तो नुकसान हो सकता है. परिवार की सुख शांति बनी रहेगी। today rashifal

यह खबर भी पढ़े :

कर्क राशिफल Cancer (Rashifal Today 24 August 2023)

आज आप ने अपने ऊपर विश्वाश रखना है किसी की बातो पर धियान न दे. लोगो के साथ सावधानी बरते. आज किसी धार्मिक स्थान पर जरुर जाए. अगर आप कोई प्रोपर्टी खरीदने की सोच रहे है या आप को प्रोपर्टी में दुविधा पैदा हो रही है तो आप कागज़ को अच्छे से पढ़ कर फेसला ले सकते है। aaj ka rashifal

सिंह राशिफल Leo

आज आप के परिवार में कोई मनमुटाव है वो दूर होंगे जिस से आप को ख़ुशी होगी. अगर आप ने कोई यात्रा के बारे में सोच रहे है तो ये यात्रा आप के लिए सफल होने के कम आसार है. अगर आप की नौकरी में कोई प्रमोशन और इन्क्रीमेंट के लिए आज का दिन शुभ है।

कन्या राशिफल Virgo

आज आप कोई नया काम करने के बारे में सोच रहे है तो आप अपनी योजना पर धियान दे या उस को बदलने के बारे में सोचे. इस समय अधिक मेहनत करोगे लेकिन फल कम मिलने के आसार है. अगर आप किसी के मसले को सुलझाने के लिए जा रहे हो तो उस में आप को समय लग सकता है. अगर आप कोई पेपर की तैयारी कर रहे है तो आप लक्ष्य प्रति जागरूकता बनाए रखे।

तुला राशिफल Libra

आप कोई पुरानी समस्या करने की कोशिश कर रहे है तो वो हल होते हुए दिख सकत है. रिशेदारो से पारिवारिक मेल मिलाप बनाये रखे. परिवार में सेहत सबधी दिकत हो सकती है. काम पर अधिक धियान देने की जरूरत है. नया काम में आज हाथ न डाले. प्रेम सबंधो में दुरी बनाकर रखे।

वृश्चिक राशिफल Scorpio

आज आप का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, कई तरह की जानकारिया आप को आज मिल सकती है. अगर आप आज अपनी पढाई पर धियान देते हो तो निश्चित आप सफल होंगे. बड़े बुजुर्ग की बातो पर धियान दे उनके मार्ग दर्शन करते रहे. वैवाहिक जीवन सुखद होगा. अपने गुस्से को कंट्रोल में रखे, कुछ बोलने से पहले तोले. बिजनस में अपने कर्मचरियो से व्यवहार नर्म रखे।

  • सिंह
  • मेष
  • कन्या
  • मिथुन
  • तुला
  • वृश्चिक
  • धनु
  • कर्क
  • मकर
  • कुंभ
धनु राशिफल Sagittarius

अगर आप ने सफलता हासिल करनी है तो मेहनत करे दुसरो पर धियान न देकर अपने काम पर धियान दे सफलता मिलने के आसार है. छोटी छोटी बातो पर धियान न दे. अपनी चीजो की देखभाल खुद करे क्युकी कोई चीज समय पर ना मिलने से आप को मुसीबत में पड़ सकते है. जो आज पेपर या इंटरव्यू दे रहे है अपने कागज को धियान से देख ले।

मकर राशिफल Capricorn

अगर आप का कोई प्रोपर्टी में काम रुका हुआ तो आज होने के आसार है. किसी की गलत सलाह पर अमल करना आपके लिए नुकसान देह हो सकता है. बिजनस में किसी भी तरह का रिस्क न ले और न ही कई निवेश करे। अगर आप कोई काम में बदलाव करने के बारे में सोच रहे है तो सही समय है।

कुंभ राशिफल Aquarius

आज आप का दिन शुभ रह सकता है, किसी पुराने मित्र से मिलने का अवसर मिल सकता है. अगर आप के किसी रिश्ते में कड़वाहट पैदा हो गई तो उस को बेठ कर सही करने का समय है. अगर आप कोई काम करने के बारे में सोच रहे है या आप ने निवेश किया है तो हिमत न हारे अपना मनोबल बना कर रखे।

मीन राशिफल Pisces

आज आपने बड़ो का आशीर्वाद लेकर काम करे और अपनी मेहनत व दिमाग का इसेमाल कर कई परेशानियो से निजात पा सकते है. अगर आप का कोई दोस्त जो आप से रूठ गया है उस को मानाने का सही समय आज हो सकता है. आपने गुस्से को कंट्रोल में रखे. नकरात्मक सोच वाले लोगो से दुरी बना कर रखे. आपने काम में आपना मनोबल बना कर रखे सही समय पर आप निर्णय ले पायेगे. सरकारी नौकरी में किसी के साथ उलझना आपको मुसीबत में डाल सकता है।

हमारा उद्देंश्य सिर्फ आप तक सूचना पहुंचाना है दी स्टेट हेडलाइंस किसी तरह की कोई जिमेवारी नहीं लेता।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Cooperative Banking Network : नाबार्ड ने पंजाब की कृषि अर्थव्यवस्था के विकास में अहम भूमिका निभाई: चीमा

Featured Image

Horticulture Development Officers Recruitment : बाग़बानी विकास अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने के आदेश

Featured Image

Land Pooling Policy : पंजाब कैबिनेट द्वारा लैंड पूलिंग नीति 2025 में संशोधनों को मंजूरी

Featured Image

Jeevan Jyot Project : मान सरकार ने 6 दिनों में 137 बच्चों को भीख मांगने से बचाया – डॉ. बलजीत कौर

Featured Image

Call : कल इस समय होगी कैबिनेट मीटिंग

Featured Image

गगन अनमोल ने दिया इस्तीफा

Featured Image

Counter Intelligence : सरहद पार से हथियारों की तस्करी नैटवर्क का पर्दाफाश

Featured Image

One Time Settlement Scheme : उद्योग व वित्त मंत्री के साथ उद्योग राउंड टेबल मीटिंग

Featured Image

Urban Local Bodies : स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में पंजाब ने दिखाई मिसाल के तौर पर प्रगति

Featured Image

Punjab Horticulture Service Rules : अथक प्रयासों से बागवानी सेवा नियमों में ऐतिहासिक संशोधन

Advertisement