होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

सरकारी नौकरियाँ देकर नौजवानों को लगाया काम : भगवंत मान

Featured Image

admin

Updated At 28 Feb 2023 at 11:17 PM

-- सरकारी नौकरियाँ में नए भर्ती हुए वैटरनरी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे  

-- सरकारी नौकरियाँ के लिए मैरिट ही एकमात्र योग्यता  

चंडीगढ़, 28 फरवरी:  
राज्य के नौजवानों को रास्ते से भटकाने के लिए पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने 26,797 से अधिक नियुक्ति पत्र देकर नौजवानों को सरकारी नौकरियाँ देते हुए कमाऊ पूत बनाया है, जिससे उनको राज्य की सामाजिक-आर्थिक तरक्की में सक्रिय भागीदार बनाया जाए।  
सरकारी नौकरियाँ की लड़ी में नए भर्ती हुए वैटरनरी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समूची भर्ती प्रक्रिया केवल मैरिट के आधार पर पारदर्शी तरीके से पूरी की गई है। उन्होंने कहा कि अब यह नौजवान सरकार के अभिन्न अंग बन गए हैं और अब से उनको पूरे उत्साह के साथ लोगों की सेवा करनी चाहिए।

बड़ी संख्या में नौकरियाँ देना राज्य सरकार की प्रतिबद्धता

भगवंत मान ने कहा कि केवल 11 महीनों के दौरान इतनी बड़ी संख्या में नौकरियाँ देने से राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है कि नौजवानों का कल्याण सुनिश्चित बनाने और उनके लिए रोजग़ार के नए अवसर खोलने के लिए सरकार कितनी संजीदा है।  मुख्यमंत्री ने नौजवानों को पैराशूटर की जगह ज़मीन से जुड़े रहने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि ज़मीन से जुड़ा व्यक्ति ज़मीन से उठकर आसमान तक को जीत सकता है और इन मेहनती लोगों की सीमा आसमान ही होती है। इसके उलट पैराशूटर आसमान से आते हैं और उन्होंने कभी न कभी ज़मीन पर गिरना होता है।  

पंजाब को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लक्ष्य की पूर्ति

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का एकमात्र मंतव्य नौजवानों की अथाह शक्ति को रचनात्मक तरीके से इस्तेमाल करना है। उन्होंने कहा कि पंजाब को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए यह समय की मुख्य ज़रूरत है। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की पुरातन शान बहाल करने के लिए भविष्य के लिए योजना बना रही है।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ठेके के आधार पर काम करने वाले 14 हज़ार कर्मचारियों की सेवाओं को रेगुलर कर दिया है और कैबिनेट ने इतनी संख्या में ही अन्य कर्मचारियों की सेवाएँ रेगुलर करने की मंज़ूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है कि पंजाब पुलिस ने 2100 पदों की भर्ती निकाली है और यह फ़ैसला किया गया है कि आने वाले चार सालों के दौरान सिपाही की 1800 और सब-इंस्पेक्टरों के 300 पद हर साल भरे जाएंगे।

औद्योगिक विकास को तेज़ करने की ओर ध्यान

भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों के लिए रोजग़ार के नए अवसर पैदा करने के लिए औद्योगिक विकास को तेज़ करने की ओर ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत करने पर विचार कर रही है, जिसके अंतर्गत पंजाब निवासियों को 40 नागरिक केंद्रित सेवाएँ उनके द्वार पर जाकर मुहैया करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह योजना ऐप के ज़रिये ऑनलाइन मुहैया होगी और नागरिकों को केवल एक फ़ोन कॉल से इस योजना का लाभ मिलेगा।

नागरिकों को बिना किसी परेशानी के सेवाएँ होंगी हासिल

भगवंत मान ने कहा कि इससे नागरिकों को बिना किसी परेशानी के सेवाएँ हासिल होंगी। मुख्यमंत्री ने पंजाब निवासियों ख़ासकर मीडिया को न्योता दिया कि नौजवानों को भडक़ा कर राज्य को अस्थिर करने की कोशिशें करने वाले लोगों को मुँह ना लगाएँ। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का एकमात्र उद्देश्य अमन- शान्ति, विकास एवं ख़ुशहाली लाना है और इस मनोरथ को लोगों के सक्रिय सहयोग से पूरा किया जा सकता है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य में सांप्रदायिक सद्भावना और आपसी-भाईचारे को और मज़बूत किया जा सकता है।  

कृषि के सहायक पेशों को प्रोत्साहित करने की तरफ और ज्यादा ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कृषि के सहायक पेशों को प्रोत्साहित करने की तरफ और ज्यादा ध्यान दे रही है, जिससे किसानों की आमदन बढ़ाई जा सके। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार फूड प्रोसैसिंग सैक्टर पर ज़ोर दे रही है और गन्ना, लीची, लहसुन और किन्नू समेत अन्य फलों के लिए जल्द ही प्रोसैसिंग प्लांट स्थापित करेगी। इसी तरह उन्होंने कहा कि मिल्कफैड के द्वारा दूध का उत्पादन बढ़ाने पर भी ज़ोर दिया जा रहा है, जिससे इसका विस्तार अन्य राज्यों में किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के उत्पाद वैश्विक स्तर पर ख़ासकर पंजाबी भाईचारे में बहुत प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के उत्पादों ने ग्रामीण एवं क्षेत्रीय मार्केट के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बड़ा नाम कमाया है। भगवंत मान ने कहा कि किसानों को इन वस्तुओं की प्रोसैसिंग के द्वारा और अधिक लाभ देने के प्रयास किए जा रहे हैं।  


यह भी पढ़े : उद्धव ठाकरे के साथ नया अध्याय शुरू, भगवंत मान ने की मुलाकात

1 जुलाई से प्रति माह 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने की गारंटी पूरी

राज्य सरकार के लोक हितैषी प्रयासों का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने 1 जुलाई से प्रति माह 300 यूनिट मुफ़्त बिजली देने की गारंटी पूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत संतुष्टि की बात है कि राज्य के 87 प्रतिशत घरों को बिजली का बिल ज़ीरो आ रहा है। भगवंत मान ने कहा कि वह ख़ुद साधारण परिवार से हैं और अच्छी तरह से जानते हैं कि उनको कौन सी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को मानक स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया करवाने के लिए राज्य भर में 500 आम आदमी क्लीनिक शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए ‘स्कूल ऑफ ऐमिनेंस’ स्थापित किए जा रहे हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह प्रगतिशील पंजाब की नई सुबह है और वह दिन दूर नहीं, जब राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के स्वरूप पंजाब हरेक क्षेत्र में मुल्क में अग्रणी होगा।  

धान के सीजन के दौरान बिजली की कोई कमी नहीं आएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्वित बनाएगी कि आने वाली गर्मियाँ और धान के सीजन के दौरान बिजली की कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में बिजली के लम्बे कट लगने के दिन लद चुके हैं, क्योंकि पंजाब अतिरिक्त बिजली वाला राज्य बनने की ओर बढ़ रहा है। भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार के प्रयासों के स्वरूप राज्य में बिजली उत्पादन में 83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने भी अपने विचार पेश किए।  
इससे पहले पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव विकास प्रताप ने आदरणीयों का स्वागत किया।

C

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

District Education Officer : डी.ई.ओ. कार्यालय का क्लर्क शिक्षक से रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

Featured Image

MLA Sanjeev Arora : पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने नव-निर्वाचित विधायक को दिलाई शपथ

Featured Image

Post Matric Scholarship Scheme : ऑनलाइन आवेदन के लिए डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप पोर्टल खुलेगा जल्द

Featured Image

Babbar Khalsa International : बड़ी आतंकवादी साज़िश नाकाम; BKI मॉड्यूल के तीन सदस्य गिरफ्तार

Featured Image

Sadde Buzurg Sadda Maan : अयोग्य पेंशन खातों से 166 करोड़ रुपये की वसूली : डॉ. बलजीत कौर

Featured Image

Online Child Exploitation : बच्चों के ऑनलाइन यौन शोषण मामलों में बड़ी कार्रवाई: दो गिरफ्तार

Featured Image

Punjab Vigilance Bureau : पंचायत सदस्य के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में मामला दर्ज

Featured Image

कांग्रेस में इस्तीफ़े दौर शुरू

Featured Image

Surprise Inspection : फाइलों का निपटारा करने में की देरी भी भ्रष्टाचार का हिस्सा - चीमा

Featured Image

Unique Identification Authority of India UIDAI : आधार के सुरक्षित प्रयोग के बारे अधिकारियों को अवगत करवाने हेतु वर्कशाप करवाई

Advertisement