होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

चंडीगढ़

बरजिंदर सिंह हमदर्द ने किया स्पेशल प्रिविलेज का इस्तेमाल, स्पेशल कैटेगरी में होगी सुनवाई

Featured Image

-- आज हाईकोर्ट में होने जा रही है, Barjinder singh Hamdard की पिटिशन पर सुनवाई दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।अजीत अखबार के प्रमुख संपादक बरजिंदर सिंह हमदर्द (Barjinder singh Hamdard) द्वारा पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब सरकार के खिलाफ पिटीशन दाखिल करते हुए अपने स्पेशल प्रिविलेज का इस्तेमाल किया है l जिसके चलते उनकी सुनवाई हाईकोर्ट में खास कैटेगिरी के अधीन होने जा रही है। इस खास कैटेगिरी में यह मामला फास्टट्रैक में चलने के साथ-साथ जल्द ही फैसला भी आने की उम्मीद लगाई जा सकती है।  बरजिंदर सिंह हमदर्द (Barjinder singh Hamdard) द्वारा पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सिविल रिट पिटिशन डालते हुए कैटेगरी के रूप में एमपी और एमएलए का चुनाव किया है। इस कैटेगरी का सिर्फ वह ही इस्तेमाल कर सकते हैं जो मौजूदा एमएलए या फिर संसद मेंबर हो या फिर पूर्व में विधायक या संसद रह चुके हो। बरजिंदर सिंह हमदर्द (Barjinder singh Hamdard) राज्य सभा मेंबर रह चुके हैं l जिसके चलते उनके पास यह प्रिविलेज था कि वह इस खास कैटेगरी के तहत हाईकोर्ट में अपना केस दाखिल कर सके। बताया जा रहा है कि आज इस मामले में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस विनोद एस भारद्वाज जी की 22 नंबर अदालत में सुनवाई होने जा रही है। इस कैटेगरी के तहत उनकी सुनवाई फास्ट ट्रैक पर लगने की उम्मीद है। यह भी पढ़े :- केदारनाथ की यात्रा शुरू हो चुकी हैl आप कब और कैसे जा सकते है ? खुद एडवोकेट जनरल होंगे पेश, पूरा दफ्तर लगा है तैयारी में इस मामले को लेकर पंजाब सरकार भी हल्के में नहीं ले रही है बल्कि पंजाब सरकार का एडवोकेट जनरल दफ्तर इस मामले को लेकर पूरी तैयारी कर रहा है। इस मामले में पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में सरकार की तरफ से पक्ष खुद एडवोकेट जनरल विनोद घई पेश करने के लिए पहुंच सकते है। इसके साथ ही बलविंदर सिंह हमदर्द (Barjinder singh Hamdard) द्वारा डाली गई पिटीशन के हर पहलू को गौर से देखते हुए एडवोकेट जनरल दफ्तर के सीनियर वकील हर नुक्ते पर तोड़ निकालने में लगे हुए हैं ताकि इस मामले में पंजाब सरकार के हक में ही फैश्ला आये। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Showing page 60 of 73

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें