Welcome to the State Headlines
Wednesday, Jul 02, 2025
प्राईवेट थर्मल पलांट खरीदने के लिए शुरू की तैयारी: Chief Minister
-- सरकारी सम्पत्तियों को बेचने के लिए पिछली सरकारों की आलोचना की दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़, 1 जुलाई l पैसे हासिल करने के लिए पिछली सरकारों के सरकारी सम्पत्तियों को बेचने के रुझान के विरूद्ध Chief Minister भगवंत मान के नेतृत्व वाली Punjab Govt ने कोयला आधारित बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए सूबे में एक प्राईवेट थर्मल पलांट खरीदने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। Chief Minister Bhagwant Mann ने कहा कि सूबा सरकार ने प्राईवेट प्लांट खरीदने के लिए बोली लगा दी है और जल्दी ही यह प्रक्रिया मुकम्मल कर ली जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे सूबे के बिजली उत्पादन को बढ़ाकर अतिरिक्त बिजली पैदा करने में मदद मिलेगी। भगवंत मान ने कहा कि इस समय पर लहरा मोहब्बत और रोपड़ में सरकारी मालकी वाले थर्मल प्लांट 1760 मेगावाट बिजली पैदा कर रहे हैं, जबकि इस पावर पलांट की खरीद के साथ इस पैदावार में 540 मेगावाट का और विस्तार होगा। कोयले की सप्लाई फिर शुरू होने से सूबे के पास पर्याप्त कोयला : Chief Minister Chief Minister ने कहा कि पछवाड़ा कोयला खान से कोयले की सप्लाई फिर शुरू होने से सूबे के पास पर्याप्त कोयला है, जिसका प्रयोग इन थर्मल प्लांटों को प्रभावशाली ढंग के साथ चलाने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सूबे के इतिहास में पहली बार पंजाब सरकार ने प्राईवेट थर्मल पावर पलांट खरीदने के लिए बोली लगाई है, जबकि पिछली सरकारों ने सरकारी सम्पत्ति बेचीं थी। भगवंत मान ने कहा कि पहली बार सूबा सरकार ने प्राईवेट प्लांट खरीदने के साथ ही विपरित रुझान शुरू किया है, जो बेमिसाल है। Read This Also : नारियल पानी के पीने के फायदे व् नुकसान मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब के पास कोयले की पर्याप्त सप्लाई और भंडार है, जिसके द्वारा इन प्लांटों को प्रभावशाली तरीको से चलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि Punjab Govt धान के सीज़न दौरान भी सभी सेक्टरों को निर्विघ्न और नियमित बिजली सप्लाई कर रही है। भगवंत मान ने कहा कि सूबा सरकार ने इस संबंधी पहले ही पुख़्ता प्रबंध किये हुए हैं और सूबे में बिजली की कोई कमी नहीं है। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 55 of 73
Advertisment
जरूर पढ़ें