Welcome to the State Headlines
Thursday, Aug 14, 2025
Vigilance Bureau : 20,000 रिश्वत मांगने के आरोप में ऑडिट इंस्पेक्टर गिरफ्तार
चंडीगढ़ 25 मार्च, 2025 - Punjab Vigilance Bureau (VB) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान क्षेत्रीय उप निदेशक, स्थानीय निधि लेखा परीक्षा, पटियाला के कार्यालय में तैनात Audit Inspector दविंदर बंसल को 20,000 रुपए की Bribe मांगने के आरोप में Arrest किया है। इस मामले में संगरूर जिले के ब्लॉक मूनक में BDPO कार्यालय में तैनात पंचायत सचिव पृथ्वी सिंह को पहले ही ऑडिट इंस्पेक्टर के नाम पर 20,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा चुका है।आज यहां यह जानकारी देते हुए Punjab Vigilance Bureau (VB) के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दविंदर बंसल को मूनक के गांव महा सिंह वाला के निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो से शिकायत की थी कि उक्त पंचायत सचिव ने पिछले कार्यकाल के दौरान महा सिंह वाला गांव की पंचायत द्वारा करवाए गए विकास कार्यों की ऑडिटिंग के लिए 20000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। पंचायत सचिव ने शिकायतकर्ता से कहा था कि रिश्वत की रकम उक्त आरोपी दविंदर बंसल, ऑडिट इंस्पेक्टर के साथ बांटी जानी थी। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी पंचायत सचिव को पहले ही उस समय गिरफ्तार किया जा चुका है जब वह दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम ले रहा था। अन्य सह-आरोपी दविंदर बंसल, ऑडिट इंस्पेक्टर अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा और इस मामले की आगामी जांच जारी है।
Advertisment
जरूर पढ़ें