Welcome to the State Headlines
Thursday, Jul 24, 2025
Jeevan Jyot Project : मान सरकार ने 6 दिनों में 137 बच्चों को भीख मांगने से बचाया – डॉ. बलजीत कौर
चंडीगढ़, 22 जुलाई:Punjab CM Bhagwant Singh Mann के गतिशील नेतृत्व में Punjab Government द्वारा child beggin को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे 'Jeevan Jyot Project 2.0' के अब ठोस परिणाम सामने आने लगे हैं। समाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास Minister Dr Baljit Kaur ने जानकारी दी कि अभियान की शुरुआत से अब तक मात्र 6 दिनों में 137 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है।उन्होंने बताया कि आज प्रदेश के 16 जिलों में 19 स्थानों पर छापेमारी की गई, जिनके दौरान 20 और बच्चों को भीख मांगने से बचाया गया।डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि अभियान को ज़मीनी स्तर पर योजनाबद्ध व सख़्ती से लागू करने के परिणामस्वरूप कई स्थानों पर कोई भी बच्चा भीख मांगते हुए नहीं पाया गया, जो कि सरकार की कोशिशों की प्रभावशीलता को दर्शाता है।उन्होंने बताया कि आज रेस्क्यू किए गए 20 बच्चों में से 13 को दस्तावेज़ों की जांच व माता-पिता से परामर्श के बाद उनके परिवारों को सौंप दिया गया, जबकि 7 बच्चों को पटियाला के बाल गृह में भेजा गया है।मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आज किसी भी बच्चे के मामले में एफआईआर या डीएनए जांच की आवश्यकता नहीं पड़ी, परंतु पटियाला बाल कल्याण समिति द्वारा जांच जारी है, और यदि आवश्यकता पड़ी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।माता-पिता को चेतावनी देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि यदि कोई अभिभावक दोबारा अपने बच्चों को भीख मांगने के लिए भेजता पाया गया, तो उसे अयोग्य संरक्षक घोषित कर, उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।आम जनता और सिविल सोसाइटी से अपील करते हुए मंत्री ने कहा कि किसी भी बच्चे को भीख न दी जाए, बल्कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर फ़ोन करके तुरंत सूचना दी जाए, ताकि बच्चे की सुरक्षा और भविष्य को सुरक्षित बनाया जा सके।
Advertisment
जरूर पढ़ें