होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Horticulture Development Officers Recruitment : बाग़बानी विकास अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने के आदेश

Featured Image

चंडीगढ़, 22 जुलाईPunjab CM Bhagwant Singh Mann के नेतृत्व वाली Punjab Government राज्य भर में बाग़बानी का विस्तार करने और किसानों की आमदन बढ़ाने के लिए ठोस यत्न कर रही है। इसी मंतव्य की पूर्ति के लिए बाग़बानी Minister Mohinder Bhagat ने आज Punjab Civil Secretariat, Chandigarh में बाग़बानी विभाग के सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग के दौरान मंत्री ने चल रही विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों को 111 Horticulture Development Officers Recruitment प्रक्रिया में तेज़ी लाने के आदेश दिए। इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि 111 बाग़बानी विकास अधिकारियों की भर्ती करके हमारा मकसद किसानों को बेहतर तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करना, फ़सलीय विभिन्नता को उत्साहित करना और टिकाऊ कृषि अभ्यासों को यकीनी बनाना है। इससे पहले मीटिंग के दौरान बाग़बानी विभाग के डायरैक्टर श्रीमती शैलेंद्र कौर ने मंत्री को भर्ती प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति के बारे जानकारी सांझी की। उन्होंने कहा कि बाग़बानी अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने मंत्री को अन्य प्रशासनिक मुद्दों संबंधी भी अवगत करवाया। मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार किसान-केंद्रित नीतियों को उत्साहित करने और बाग़बानी क्षेत्र को आधुनिक बनाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है जिससे बाग़बानी को और लाभदायक और किसान हितैषी बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान पूरी पारदर्शिता यकीनी बनाने के लिए भी अधिकारियों को हिदायतें दी गई हैं।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें