होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Ex Gratia Assistance : दिव्यांग सैनिकों और शहीदों के आश्रितों को 3.69 करोड़ की वित्तीय सहायता जारी

Featured Image

चंडीगढ़, 30 जून:Punjab CM Bhagwant Singh Mann के नेतृत्व में Punjab Government ने युद्ध अथवा ऑपरेशंस के दौरान सेवाएं निभाते हुए दिव्यांग हुए सैनिकों और शहीद सैनिकों के आश्रितों को वित्तीय सहायता के रूप में 3,69,07,500 रुपये की Ex Gratia Assistance वितरित की है।इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री श्री मोहिंदर भगत ने बताया कि यह वित्तीय सहायता राज्य के 9 जिलों के 18 दिव्यांगजनों और शहीद सैनिकों के परिवारों को प्रदान की गई है।सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को दोहराते हुए श्री भगत ने कहा कि पंजाब के वीर पुत्रों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है और उनके परिवारों के साथ खड़ा होना हमारा कर्तव्य है। यह एक्स-ग्रेशिया राशि देश के लिए इन बहादुरों द्वारा की गई बेमिसाल सेवा के प्रति धन्यवाद और सम्मान का विनम्र संकेत है।उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याण और सम्मान के लिए निरंतर हर संभव कदम उठाती रहेगी।

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें