Welcome to the State Headlines
Saturday, Jul 05, 2025
Punjab : किसी निर्दोष या आम नागरिक को नही पहुंचेगा नुकसान, कोई अपराधी बख्शा नही जाएगा
-- Punjab में डरने या घबराने की जरूरत नहीं, मान सरकार में होगी हर पंजाबी की सुरक्षा : कंग --पंजाब के युवाओं और किसानों को बचाना हमारा मुख्य मकसद : मलविंदर कंग दी स्टेट हैडलाइंस चंडीगढ़, 25 मार्चl Punjab सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियां दुष्प्रचार और अफवाह फैलाकर पंजाब की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं। जबकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्पष्ट आदेश दिया है कि किसी भी बेगुनाह या बेकसूर व्यक्ति के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। आम आदमी पार्टी(आप) ने पिछले एक सप्ताह के घटनाक्रम पर अपना पक्ष स्पष्ट किया है l शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि अमृतपाल के साथ हुई पूरी घटना में जिन लोगों की कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका नहीं है या वे लोग जिन्होंने देश को तोड़ा या पंजाब की शांति को भंग नहीं किया या जिन्होंने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है, उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा। उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो लोग पंजाब (Punjab) विरोधी, देश विरोधी गतिविधियां कर रहे हैं, जिन्होंने पंजाब के सांप्रदायिक सद्भाव को आग लगाने की कोशिश की, सांप्रदायिकता से तनाव पैदा करने की कोशिश की, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इतिहास गवाह कि पंजाब में जब भी ऐसी घटनाएं, निर्दोष को ही हुआ नुकसान कंग ने कहा कि इतिहास गवाह है कि पंजाब (Punjab) में जब भी ऐसी घटनाएं हुई हैं, उस वक़्त निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाया गया है,उनपर झूठे पर्चे किये हैं। लेकिन इस मामले में कोई गोली नहीं चली, किसी नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा और उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। अगर किसी को "डिटेन" भी किया गया है तो उसका मकसद सिर्फ पूछताछ और जांच करना है। यह भी पढ़े : नंबरदार यूनियन द्वारा माँगों सम्बन्धी विधान सभा स्पीकर के साथ बैठक पंजाबी के की सुरक्षा के लिए आप सरकार ईमानदारी से कर रही है काम कंग ने कहा कि किसी को भी डरने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि पंजाब (Punjab) की तरक्की, पंजाब के भाईचारे और देश की अखंडता में विश्वास रखने वाले हर पंजाबी के की सुरक्षा के लिए आप सरकार ईमानदारी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की प्राथमिकता पंजाबियों को रोजगार देना, कृषि को पुनर्जीवित करना, भ्रष्टाचार को खत्म करना, पंजाब के औद्योगिक क्षेत्र को बचाना और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद पंजाब के नौजवानों और किसानों को बचाना है। नौजवानों को गलत रास्ते पर जाने से रोकना और पंजाब को विकास की ओर ले जाना है। पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l मान सरकार का मकसद :
Showing page 164 of 185
Advertisment
जरूर पढ़ें