Border Security Force : सीमा पार से ड्रोन में आया यह समान

चंडीगढ़/गुरदासपुर, 14 मार्च –
मुख्यमंत्री स Bhagwant Singh Mann के नेतृत्व में Punjab Government द्वारा चलाए जा रहे ‘Yudh Nashian Virudh’ मुहिम के तहत Gurdaspur Police और Border Security Force को संयुक्त ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है। Police और Border Security Force के जवानों ने सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई नशे और हथियारों की बड़ी खेप बरामद करते हुए 2 किलो हेरोइन, 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. गुरदासपुर श्री आदित्य, आई.पी.एस. ने बताया कि पंजाब सरकार की ‘नशों विरुद्ध युद्ध’ मुहिम के तहत और डी.जी.पी. श्री गौरव यादव, आई.पी.एस. के निर्देशों के अनुसार गुरदासपुर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि गुरदासपुर पुलिस ने बी.एस.एफ. के साथ मिलकर गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त ऑपरेशन के दौरान दोरांगला क्षेत्र से सीमा पार से ड्रोन के जरिए भेजी गई नशे और हथियारों की खेप बरामद करते हुए 2 किलो हेरोइन, 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 66 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।
उन्होंने बताया कि थाना दोरांगला में इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर नशा तस्करों के पिछले और आगामी लिंक की जानकारी जुटाई जा रही है।
एस.एस.पी. गुरदासपुर श्री आदित्य ने कहा कि पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत गुरदासपुर पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है और जिले में किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसियों और जनता के सहयोग से ‘नशों विरुद्ध युद्ध’ को हर हाल में जीतने के लिए प्रतिबद्ध है।
एस.एस.पी. गुरदासपुर ने इस सफल ऑपरेशन के लिए पंजाब पुलिस और बी.एस.एफ. के जवानों को शाबाशी दी है।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

कल होगी कैबिनेट की मीटिंग

काले शासन की एक भी उपलब्धि बताओ: CM Mann की Sukhbir Badal को चुनौती

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस से पहले डीजीपी द्वारा आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा

किसानों के तेवर से टूटी सरकार की हेकड़ी, लैंड पुलिंग पॉलिसी ध्वस्त

Defence Committees : जेल में बंद राजनीतिक नेता के खिलाफ मिले अहम सबूत

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर को घर पर कैसे ठीक करें

ट्रम्प ने भारत और रूस को बताया डेड इकॉनॉमी : रूस ने कहा – अमेरिका का घबराया हुआ राष्ट्रपति

केंद्र सरकार का साफ इंकार, मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की नहीं मिली मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छोड़ा भगवंत मान को पीछे

Oxygen Supply Disruption : ड्यूटी में लापरवाही के चलते मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत तीन डॉक्टर निलंबित
Advertisement