Punjab Anti Gangster Task Force : पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर अर्श डल्ला के गुर्गे को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़/लुधियाना, 16 मार्च:
मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann के दिशा-निर्देशों के तहत Punjab को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए जारी अभियान के दौरान, संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए Punjab Anti Gangster Task Force (AGTGF) ने लुधियाना-देहाती पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में जगराओं के लड्डू लेखे वाले ज्वेलरी शोरूम पर हुई गोलीबारी में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में जानकारी आज यहां Punjab Director General of Police (DGP) Gaurav Yadav ने दी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान फिरोजपुर जिले के ज़ीरा की बस्ती मनसिया वाला के कृष्ण के रूप में हुई है, जो विदेश में बैठे गैंगस्टर अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला का गुर्गा है। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल और दो कारतूस भी बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार 5 मार्च, 2025 को जगराओं के लड्डू लेखे वाले ज्वेलरी शोरूम के मालिक को डराने-धमकाने के लिए दो बाइक सवार व्यक्तियों ने दुकान पर फायरिंग की थी और फिरौती के लिए गैंगस्टर अर्श डल्ला का फोन भी आया था। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) की धारा 125 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाना सिटी जगराओं, लुधियाना ग्रामीण में एफआईआर नंबर 48, दिनांक 05-03-2025 दर्ज की गई थी।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी कृष्ण ने विदेश में बैठे अपने हैंडलर अर्श डल्ला के निर्देश पर जगराओं के ज्वेलरी शोरूम पर गोलियां चलाईं। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।
ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए एडीजीपी एजीटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि गुप्त सूचना और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस टीमों ने लुधियाना देहाती के थाना सिद्धवां बेट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र, गांव सदरपुर में आरोपी कृष्ण की मौजूदगी का पता लगाया।
एआईजी संदीप गोयल और डीएसपी राजन परमिंदर सिंह की निगरानी में एजीटीएफ की टीमों ने लुधियाना देहाती पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाया। जब पुलिस ने गांव सदरपुर में आरोपी कृष्ण को घेर लिया, तो उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को आत्मरक्षा में कार्रवाई करनी पड़ी।
एडीजीपी ने आगे बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी कृष्ण के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस टीमों ने उसके कब्जे से एक .32 बोर पिस्तौल भी बरामद की है।
लुधियाना देहाती के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. अंकुर गुप्ता ने कहा कि इस मामले में थाना सिद्धवां बेट, लुधियाना ग्रामीण में भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस) की धारा 109 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एक नई एफआईआर नंबर 53, दिनांक 16-03-2025 दर्ज की गई है। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले की आगे की जांच जारी है।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

काले शासन की एक भी उपलब्धि बताओ: CM Mann की Sukhbir Badal को चुनौती

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस से पहले डीजीपी द्वारा आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा

किसानों के तेवर से टूटी सरकार की हेकड़ी, लैंड पुलिंग पॉलिसी ध्वस्त

Defence Committees : जेल में बंद राजनीतिक नेता के खिलाफ मिले अहम सबूत

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर को घर पर कैसे ठीक करें

ट्रम्प ने भारत और रूस को बताया डेड इकॉनॉमी : रूस ने कहा – अमेरिका का घबराया हुआ राष्ट्रपति

केंद्र सरकार का साफ इंकार, मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की नहीं मिली मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छोड़ा भगवंत मान को पीछे

Oxygen Supply Disruption : ड्यूटी में लापरवाही के चलते मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत तीन डॉक्टर निलंबित

World Health Organization : कैंसर का शीघ्र पता लगाना ही इसके प्रभावी उपचार की कुंजी
Advertisement