होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Murder: कलयुगी पिता, 3 साल के पुत्र की हत्या

Featured Image

admin

Updated At 15 Aug 2023 at 07:31 PM

CCTV कैमरे में आरोपी पिता बेटे को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखा

दी स्टेट हेडलाइंस
पंजाब।
कलयुगी पिता ने अपने 3 साल के बेटे को मारने (Murder) की जानकारी प्राप्त हुई है। मिली जानकारी अनुसार पंजाब के तरनतारन में दो दिन से लापता 3 साल के गुरसेवक सिंह का मृतक शारीर भट्ठल भाई के सूए से मिली है। एक वियक्ति सुबह सैर करते समय देखा कि झाडियो में फसे मृतक को देख इसकी सुचना पुलिस को दी। वही पुलिस ने मृतक गुरसेवक के पिता को हिरासत में ले कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है लेकिन पुलिस पिता के बारे में कोई जानकारी सांझी नहीं कर रही है।

पुलिस का कहना है कि पिता को हिरासत में ले लिया है और छानबीन की जा रही है। पुलिस cctv कैमरे देख रही है और जाँच के दोरान पिता ही अपने बेटे गुरसेवक को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दिखा।Murder

यह खबर भी पढ़े :

Murder: पिता ने बार बार बदले बियान

आरोपी पिता ने घटना स्थान के जगह पहले राहल चाहल गांव के पास बताया था। लेकिन बाद में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो आरोपी पिता ने घटना स्थल ही बदल दिया और घटना स्थल गांव ढोटियां बताना शुरू कर दिया। बार बार घटना स्थल बदलने और पुलिस को दिए बयानों से पुलिस को शक हुआ और पिता को हिरासत में ले लिया गया। Murder       

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Advertisement