स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को पूरा करेगा हरियाणा : Krishan Lal Panwar

चंडीगढ़, 7 जनवरी- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री Krishan Lal Panwar ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में हिस्सा लिया।
पंचायत मंत्री श्री Krishan Lal Panwar ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत राज्यों को दिए गए निर्धारित लक्ष्यों को देश में सबसे पहले हासिल करेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शत- प्रतिशत घरों में शौचालयों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है और हर घर को नल से जल जोड़कर पानी की आपूर्ति की जा रही है।
Krishan Lal Panwar ने कहा कि पहली जुलाई से 15 अगस्त, 2024 तक राज्य में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसका लक्ष्य सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना था और इस अभियान में तीन लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया । उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि हरियाणा में कुल 6619 गांव हैं, जिसमें से 6419 गांव को ओडीएफ प्लस गांव घोषित किया गया है। जिसमें से 2500 गांव ओडीएफ प्लस मॉडल गांव घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़, हिसार, अंबाला, फतेहाबाद, झज्जर, नूंह, यमुनानगर, पलवल और गुरुग्राम जिलों में 80 प्रतिशत से ज्यादा गांव ओडीएफ प्लस मॉडल गांव है।
193 गांवों को ओडीएफ प्लस, 1272 गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव घोषित : Krishan Lal Panwar
Krishan Lal Panwar ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 193 गांवों को ओडीएफ प्लस, 1272 गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव घोषित किया गया है और 1855 ओडीएफ प्लस मॉडल गांव को सत्यापित किया गया है। उन्होंने बताया कि 65 प्रतिशत से अधिक गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कचरा प्रबंधन किए गए हैं।
श्री पंवार ने केंद्रीय मंत्री से राज्य को भारत सरकार की ओर से फंड भिजवाने का आग्रह किया जिससे स्वच्छ भारत अभियान के कार्यों में और अधिक तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के दौरान 15वें वित्त आयोग के तहत स्वच्छता के लिए 229.6 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था, परन्तु राज्य ने 373 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल व अन्य अधिकारीगण में शामिल थे।
यह भी पढ़े :
Tata Punch EV नई अवतार के साथ Indian Market में हुई लॉन्च
New Year Offer Honda SP 125 जबरदस्त लुक के साथ धाकड़ ऑफर में ले जाएँ घर
अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Advertisement

जरूर पढ़ें

काले शासन की एक भी उपलब्धि बताओ: CM Mann की Sukhbir Badal को चुनौती

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस से पहले डीजीपी द्वारा आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा

किसानों के तेवर से टूटी सरकार की हेकड़ी, लैंड पुलिंग पॉलिसी ध्वस्त

Defence Committees : जेल में बंद राजनीतिक नेता के खिलाफ मिले अहम सबूत

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर को घर पर कैसे ठीक करें

ट्रम्प ने भारत और रूस को बताया डेड इकॉनॉमी : रूस ने कहा – अमेरिका का घबराया हुआ राष्ट्रपति

केंद्र सरकार का साफ इंकार, मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की नहीं मिली मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छोड़ा भगवंत मान को पीछे

Oxygen Supply Disruption : ड्यूटी में लापरवाही के चलते मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत तीन डॉक्टर निलंबित

World Health Organization : कैंसर का शीघ्र पता लगाना ही इसके प्रभावी उपचार की कुंजी
Advertisement