होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Har Ghar Tiranga 2023 : स्वतंत्रता दिवस पर तरंगे को लेकर यह ना करें गलती, हो जाएगी सजा

Featured Image

admin

Updated At 13 Aug 2023 at 06:24 PM

-- Har Ghar Tiranga 2023 मुहिम के तहत देश भर में बिक्री की जाएगी करोड़ राष्ट्रीय ध्वज

Har Ghar Tiranga 2023 : पिछले साल की तरह इस साल भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के हर नागरिक को अपने घर या दुकान के बाहर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लहराने की अपील की है l इस अपील के चलते सरकारी विभागों द्वारा भी अपना योगदान दिया जा रहा है और करोड़ों राष्ट्रीय ध्वज अपने-अपने विभागों के माध्यम से देशभर के कोने-कोने में पहुंचाए जा रहे हैं ताकि समय पर सभी लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा मिलने के साथ उसको लहराने की प्रक्रिया को सही ढंग से किया जा सके। 

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की मुहिम Har Ghar Tiranga 2023 को अपनाने के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि जो आप राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को लहरा रहे हैं l उसमें किसी भी प्रकार की गलती ना हो क्योंकि इस तरह की गलती आप को जेल तक पहुंचा सकती है।

राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम 1971 की धारा 3.23 के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज प्रदर्शन के दुरुपयोग के बारे में प्रत्यक्ष रूप से बताया गया है कि तिरंगे के साइज और आकार को लेकर किसी भी तरह की गलती नहीं होनी चाहिए l इस तिरंगे की चौड़ाई 3.2 अनुपात के अनुसार होना चाहिए, जबकि इसके अंदर बनाएंगे अशोक चक्र में 24 तिलिया लगी होनी चाहिए। अगर इसमें किसी भी तरह की कमी रहती है तो किसी की भी शिकायत पर आप को नुकसान हो सकता है।

यह खबर भी पढ़े :

यह भी ध्यान रखें कि जोक आप तिरंगा लहराने जा रहे हैं वह कहीं से भी फटा हुआ या फिर मैला ना हो क्योंकि इस स्थिति में भी इसे तिरंगा का अपमान माना जा सकता है। आमतौर पर जब हम कुछ करने जाते हैं तो उस पर अपना स्टैंप या फिर नाम लिखने की कोशिश करते हैं। परंतु Har Ghar Tiranga Registration मुहिम में तिरंगे के मामले में ऐसा मत कीजिए क्योंकि ऐसा करने से आपको तिरंगे के अपमान की धारा के अधीन लाया जा सकता है। Har Ghar Tiranga Certificate 2023

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l 

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Advertisement