CM Bhagwant Mann ने दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा में किया रोड शो

लोगों की भारी भीड़ ने साबित कर दिया कि दिल्ली के लोग फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं - भगवंत मान
दी स्टेट हेडलाइंस
नई दिल्ली, 16 जनवरी -
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा में एक बड़ा रोड शो किया। मुख्यमंत्री मान गांधी नगर से 'आप' उम्मीदवार नवीन चौधरी दीपू के नामांकन के मौके पर यहां पहुंचे थे।
रोड शो बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। लोगों ने नारे लगाकर मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप उम्मीदवार का स्वागत किया। मान ने पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया और कहा कि आज लोगों की भारी भीड़ ने साबित कर दिया कि दिल्ली के लोग फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने जा रहे हैं।
मान ने लोगों से कहा कि 5 तारीख को आपको अपने परिवार और आपके बच्चों की किस्मत फैसला करना है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को चुने जो काम करना जानता हो और नफरत की राजनीति नहीं करता हो। उन्होंने कहा कि गाली- गलौज वालों के हाथ में आपने भविष्य की जिम्मेदारी नहीं देनी है। नफरत की राजनीति करने वाले कभी भी आपका भला नहीं कर सकते।
अरविंद केजरीवाल ने रामलीला मैदान से जो काफिला शुरू किया वह बढ़ते बढ़ते आज बहुत जगहों पर फैल चुका है। पंजाब में हमारी सरकार बनी। चंडीगढ़ में हमारा मेयर है। जालंधर और पटियाला में हमारा मेयर है। दिल्ली के एमसीडी में आम आदमी पार्टी है। गुजरात में हमारे पांच विधायक हैं, गोवा में हमारे दो विधायक है, पंजाब से हमारे तीन लोकसभा मेंबर है और 7 राज्यसभा मेंबर है दिल्ली से भी तीन राज्यसभा मेंबर है। सिर्फ 10 साल में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई। यह बहुत बड़ी बात है।
5 तारीख को आपके परिवार और आपके बच्चों की किस्मत का फैसला होना है, इसलिए ऐसे व्यक्ति को चुनें जो काम करे, नफरत की राजनीति न करे - मान
मान ने कहा कि दिल्ली में जो काम हुए चाहे मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पताल हो, सरकारी स्कूलों का कायापलट हो। मुफ्त बिजली व मुफ्त पानी देने एवं महिलाओं के लिए बस सफर फ्री करने के काम हो, हमने ये सारे काम पंजाब में भी लागू किया। पंजाब में सरकार बने को करीब तीन साल हो गए। अभी तक हमने पंजाब में 850 मोहल्ला क्लीनिक बनाए। सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री है और सरकारी स्कूलों का कायापलट कर रहे हैं।
मान ने कहा कि जिस तरह दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गरीब और अमीर का बच्चा एक ही बेंच पर पढ़ते हैं, ऐसे ही पंजाब में हो रहा है। हमारे बच्चे पढ़कर आईआईटी और नीट क्लियर कर रहे हैं। पंजाब के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि पिछले साल सरकारी स्कूलों से 158 बच्चों ने जेईई-मेन का टेस्ट और आईआईटी की परीक्षा पास किया है।
वहीं पिछले तीन साल हमने पंजाब में 50,000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी है। पंजाब में हर गांव में नौजवानों को सरकारी नौकरी मिली है, वह भी बिना किसी रिश्वत और सिफारिश के।
आप उम्मीदवार की तारीफ करते हुए मान ने कहा कि आपके प्रत्याशी नवीन चौधरी दीपू इस इलाके के लिए कुछ करना चाहते हैं। आपकी समस्याओं को समझते हैं। खुद भी साधारण परिवार से उठकर यहां तक पहुंचे हैं। इसलिए इन्हें जिताएं, जीतने के बाद आपके बीच रहकर आपका काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा चुनाव चिन्ह झाड़ू है और झाड़ू का काम सफाई करना है। पंजाब और दिल्ली में हमने अपने झाड़ू से कीचड़ साफ कर दिया है, इसलिए दोनों जगहों पर कमल नहीं खिल रहा है। भाजपा का पंजाब और दिल्ली दोनों जगह सिंगल डिजिट में विधायक हैं। इस बार भी यही होने वाला है। भाजपा वालों को भी पता है कि दिल्ली में उनका कुछ नहीं बनने वाला है।
मान ने भाजपा और कांग्रेस पर आम आदमी पार्टी की गारंटी शब्द चुराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले वे लोग मेनिफेस्टो कहते थे, फिर संकल्प पत्र कहने लगे, घोषणा पत्र भी कहते रहे हैं, लेकिन जब से अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी तब से ये लोग भी गारंटी बोलने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा आप नेताओं पर जानबूझकर झूठे पर्चे कर रही है। उन्होंने हमारे नेताओं को झूठे केस में फंसाकर जेल में डाला। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रखा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप केजरीवाल को तो जेल में कैद कर लोगे लेकिन उनकी सोच को जेल में रखोगे?
Advertisement

जरूर पढ़ें

काले शासन की एक भी उपलब्धि बताओ: CM Mann की Sukhbir Badal को चुनौती

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस से पहले डीजीपी द्वारा आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा

किसानों के तेवर से टूटी सरकार की हेकड़ी, लैंड पुलिंग पॉलिसी ध्वस्त

Defence Committees : जेल में बंद राजनीतिक नेता के खिलाफ मिले अहम सबूत

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर को घर पर कैसे ठीक करें

ट्रम्प ने भारत और रूस को बताया डेड इकॉनॉमी : रूस ने कहा – अमेरिका का घबराया हुआ राष्ट्रपति

केंद्र सरकार का साफ इंकार, मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की नहीं मिली मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छोड़ा भगवंत मान को पीछे

Oxygen Supply Disruption : ड्यूटी में लापरवाही के चलते मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत तीन डॉक्टर निलंबित

World Health Organization : कैंसर का शीघ्र पता लगाना ही इसके प्रभावी उपचार की कुंजी
Advertisement