कैमरों की नजर से होगी बारहवीं व दसवीं की परीक्षा

-- बारहवीं श्रेणी की परीक्षा में कुल 2255 केन्द्रों में 299744 परीक्षार्थी लेंगे हिस्सा
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़, 19 फरवरी।
स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से पाँचवी, आठवीं, दसवीं और बारहवीं श्रेणी की बोर्ड परीक्षाओं सम्बन्धी सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। यह परीक्षा कैमरा की नजर से होगी और कैमरे पूरी परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों की हर गतिविधि को रिकॉर्ड करते रहेंगे। ऐसे में नकल मारना तो दूर की बात विद्यार्थी आंख भी नहीं झपक पाएंगे।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये शिक्षा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से सालाना परीक्षाओं की शुरुआत कल सोमवार से 12वीं श्रेणी की परीक्षा के साथ हो रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस 12वीं श्रेणी की परीक्षा में अपियर होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 299744 (दो लाख निन्यानवे हजार सात सौ चौवालिस) है।
इसी तरह ओपन प्रणाली के अधीन परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 14501 ( चौदह हज़ार पाँच सौ एक), अतिरिक्त विषय कैटागरी के अधीन परीक्षा देने वाले 713 परीक्षार्थी, कारगुज़ारी बढ़ाने के लिए कुल 30 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। इसी तरह री-अपियर परीक्षा के अधीन कुल 1095 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बारहवीं श्रेणी की परीक्षा के लिए 3914 स्कूलों में कुल 2255 परीक्षा केन्द्रों की स्थापना की गई है।
पाँचवी की 25 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
इसी तरह साल 2022-23 के लिए पाँचवी श्रेणी की सालाना परीक्षा 25 फरवरी, 2023 से शुरू करवाई जा रही है जोकि 4 मार्च, 2023 तक जारी रहेगी। पाँचवी श्रेणी की सालाना परीक्षा में अपियर होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 298296 ( दो लाख अट्ठानवे हजार दो सो छियानवे) है, जिनके लिए विशेष के तौर पर सेल्फ सैंटर बनाऐ गए हैं। स. बैंस ने बताया कि पाँचवी श्रेणी के परीक्षार्थियों के लिए कुल 17307 सेल्फ परीक्षा केन्द्रों की स्थापना की गई है। आठवीं श्रेणी की सालाना परीक्षा में कुल 310311 ( तीन लाख दस हज़ार तीन सौ ग्यारह) परीक्षार्थियों के लिए 10694 स्कूलों में कुल 2482 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए हैं।
यह खबर भी पढ़ें : SELFIEE आ रही धमाल मचाने, 76 लाख से ज्यादा ने देखा ट्रेलर
परीक्षार्थियों के लिए 7178 स्कूलों में 2576 परीक्षा केंद्र स्थापित
शिक्षा मंत्री के अनुसार दसवीं श्रेणी की सालाना परीक्षा में अपियर होने वाले 285068 ( दो लाख पचासी हज़ार अड़सठ) रेगुलर, ओपन स्कूल प्रणाली के अधीन परीक्षा देने वाले कुल 10361 ( दस हज़ार तीन सौ इकसठ), अतिरिक्त विषय कैटागरी के अधीन कुल 2366 (दो हज़ार तीन सौ छियासठ), कारगुज़ारी बढ़ाने के लिए परीक्षा देने वाले कुल 20 (बीस), री-अपियर विषयों की परीक्षा देने वाले कुल 1090 (एक हज़ार नब्बे) परीक्षार्थियों के लिए 7178 स्कूलों में 2576 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गए हैं।
यह खबर है कुछ खास : परनीत कौर को पार्टी से निकालने की हिम्मत नहीं दिखा रही Congress, नोटिस जारी हुए बीत चुके हैं 17 दिन
कैमरों की नजर में होगी परीक्षा
उन्होंने बताया कि इन सभी परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और सुविधाजनक तरीके के साथ मुकम्मल करवाने के लिए प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। बारहवीं श्रेणी की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र समूह जिलों के बैंकों को सौंप दिए गए हैं। इसी तरह पाँचवी और आठवीं श्रेणियों के प्रश्न-पत्र 21 फरवरी को और 10वीं श्रेणी के प्रश्न-पत्र 17 मार्च को बैंकों में पहुँचा दिए जाएंगे। जहाँ से परीक्षाओं में तैनात अमला प्रश्न-पत्र प्राप्त करेगा। परीक्षाओं में तैनात अमले को परीक्षाओं के संचालन सम्बन्धी जारी कर दीं गई हैं। पारदर्शिता के लिए कैमरों का इंतज़ाम किया गया है।
शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य के ज़िला शिक्षा अधिकारियों को भी परीक्षाओं की निगरानी के लिए हिदायतें जारी कर दीं गई हैं और सुचारू ढंग से परीक्षाओं के संचालन और किसी भी असुखद घटना से बचाव के लिए अलग-अलग जिलों के पुलिस अधिकारियों की मदद भी ली जा रही है
Advertisement

जरूर पढ़ें

काले शासन की एक भी उपलब्धि बताओ: CM Mann की Sukhbir Badal को चुनौती

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस से पहले डीजीपी द्वारा आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा

किसानों के तेवर से टूटी सरकार की हेकड़ी, लैंड पुलिंग पॉलिसी ध्वस्त

Defence Committees : जेल में बंद राजनीतिक नेता के खिलाफ मिले अहम सबूत

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर को घर पर कैसे ठीक करें

ट्रम्प ने भारत और रूस को बताया डेड इकॉनॉमी : रूस ने कहा – अमेरिका का घबराया हुआ राष्ट्रपति

केंद्र सरकार का साफ इंकार, मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की नहीं मिली मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छोड़ा भगवंत मान को पीछे

Oxygen Supply Disruption : ड्यूटी में लापरवाही के चलते मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत तीन डॉक्टर निलंबित

World Health Organization : कैंसर का शीघ्र पता लगाना ही इसके प्रभावी उपचार की कुंजी
Advertisement