दिल्ली तक सीमित ना रहे सीबीआई जांच, पंजाब को भी लाये घेरे में

-- पंजाब आबकारी नीति के अभिनेता तथा निर्माता वही, जो दिल्ली के कर्ता धर्ता
-- पंजाब में पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम मजीठिया ने सीबीआई से की मांग, पंजाब के घोटाले के भी करो पर्दाफास
दी स्टेट हैडलाइंस
चंडीगढ़ l
दिल्ली आबकारी घोटाले की सीबीआई जांच को दिल्ली तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि पंजाब को भी इसी घोटाले के घेरे में ले लेना चाहिए क्योकि पंजाब आबकारी नीति के अभिनेता तथा निर्माता वही, जो दिल्ली के कर्ता धर्ता रहे हैl ऐसे में पंजाब को जाँच के घेरे से बाहर नहीं किया जा सकता है l शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया यह मांग सीबीआई से की है l
बिक्रम मजीठिया ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ही पंजाब की नई आबकारी नीति बनाई है, जिसके कारण राज्य के खजाने को सैंकड़ों करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है।
यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पंजाब आबकारी नीति के अभिनेता और निर्देशक दिल्ली के मामले की तरह ही हैं l सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों और आम आदमी पार्टी के नेताओं की भूमिका की जांच की जानी चाहिए, जिन्होने राज्य के खजाने की कीमत पर दीप मल्होत्रा जैस शराब निर्माताओं को भारी लाभ देने के लिए मिलीभगत की थी। उन्होने कहा कि मनी लांर्डिंग के दावों की जांच के लिए अलग से प्रवर्तन निदेशालय की जांच भी कराई जानी चाहिए।
पंजाब आबकारी नीति में बड़े पैमाने पर हुआ भ्रष्टाचार
मजीठिया ने कहा कि पंजाब आबकारी नीति में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है l इसीलिए दिल्ली के मामले की तरह, शराब का पूरा कारोबार दो कंपनियों को सौंप दिया गया और उनके लाभ मार्जिन को दोगुना कर दिया गया, ताकि इन्हे भी लाभ मिल सके।
उन्होने कहा कि पंजाब में आप पार्टी की सरकार और दिल्ली में आप पार्टी के आलाकमान को सैंकड़ों करोड़ रूपये दिए गए हैं l यह शराब और रेत खनन माफिया से प्राप्त हुआ अवैध धन है l जिसका उपयोग आप पार्टी द्वारा अरविंद केजरीवाल के राष्ट्रीय स्तर के चुनावी सपनों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है।
भ्रष्टाचार के मामले में दोहरा मापदंड न अपनाने की अपील
उन्होने कहा कि यही कारण है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि दिल्ली में जिस नीति को अनुमति नही उससे पंजाब में ‘‘चमत्कार’’ हो रहे हैं। अकाली नेता ने आम आदमी पार्टी से भ्रष्टाचार के मामले में दोहरा मापदंड न अपनाने की अपील करते हुए कहा, आप पार्टी अपने नेताओं द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को अच्छा भ्रष्टाचार समझती है, लेकिन अगर किसी और ने किया तो खराब भ्रष्टाचार बन जाता है।
यह भी पढ़े : खजाना मंत्री हरपाल चीमा को लिया पुलिस ने हिरासत में, थाने में ले गयी पुलिस
उन्होने कहा कि अरविंद केजरीवाल चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने में माहिर हो गए हैं l चाहे वह सत्येंद्र जैन का मामला हो, जिस पर जेल मंत्री के रूप में सुकश चंद्रशेखर से रिश्वत लेेने का आरोप लगाया गया था या मनीष सिसोदिया का हाल ही का मामला है। उन्होने कहा कि केजरीवाल जांच एजेंसियों और अदालतों को अपना काम क्यों नही करने देते?
भ्रष्टाचार के बचाव के लिए विरोध प्रदर्शन करना, न्यायिक प्रक्रिया को रोकना
वह भ्रष्टाचार के बचाव के लिए विरोध प्रदर्शन करके न्यायिक प्रक्रिया के रास्ते में क्यों आ रहे हैं? इससे यह स्पष्ट होता है कि उन्हे लगता है कि इससे वे भी फंस जाएंगें। पूर्व मंत्री ने मुख्यमंत्री की निंदा करते हुए कहा कि जब पंजाब में चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है ,इतने नाजुक समय में भी भगवंत मान मनीष सिसोदिया के बचाव के लिए दिल्ली बैठे हैं। उन्होने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से चरमरा जाने से सीमावर्ती राज्य गंभीर संकट से गुजर रहा है।
उन्होने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टरों की इतनी आसानी से जेल में हत्या कर दी गई से यह साबित होता है कि राज्य की जेल भी सुरक्षित नही है।
Advertisement

जरूर पढ़ें

कांग्रेस में इस्तीफ़े दौर शुरू

Surprise Inspection : फाइलों का निपटारा करने में की देरी भी भ्रष्टाचार का हिस्सा - चीमा

Unique Identification Authority of India UIDAI : आधार के सुरक्षित प्रयोग के बारे अधिकारियों को अवगत करवाने हेतु वर्कशाप करवाई

Alert : लुधियाना डीसी के अहम आदेश, ना मोल ले खतरा

क्या बिग बॉस में जाएगा नीटू शटरा वाला

Recovery Agent : रिश्वत लेता रिकवरी एजेंट विजीलैंस ब्यूरो ने किया गिरफ़्तार

International Yoga Day : पंजाब में बड़े स्तर पर 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

Punjab Prevention Beggary Act : बाल भिक्षावृत्ति के खात्मे के लिए सख्त कार्रवाई, बैगरी एक्ट में होगा संशोधन

Old Age Pension Scheme : बुज़ुर्गों की पेंशन हेतु चालू वर्ष में 6175 करोड़ रुपये का प्रावधान

Water Resources Availability : पंजाब के जल संसाधनों की उपलब्धता और पानी से सम्बन्धित अध्ययन रिपोर्ट सौंपी
Advertisement