होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Blood Sugar Control: शुगर को कंट्रोल करती है रसोई में पढ़ी ये चीजे

Featured Image

admin

Updated At 22 Jan 2024 at 09:45 PM

Blood Sugar Control: लाखों की दवा के सामने रसोई में पढ़ी ये औषधि के सामने फेल

आज की भागदोड़ भरी जिन्दगी और काम के प्रेशर (Blood Sugar Control) के कारण हम अपने खान पान पर बिलकुल भी ख्याल नहीं रखते है जिस कारण हम कई तरह की बिमारियों से घिर जाते है। अगर खान पान का ख्याल न रखा जाये तो शुगर जैसी बीमारी हो सकती है। अक्सर देखा जाता है कि इस तरह की बीमारी होने के कारण दवाई का सहारा लेना पढता है। अगर आप भी शुगर जैसी बीमारी से बचना चाहते है तो आप के लिए घरेलु नुस्खे काफी मददगार साबित हो सकते है। आज इस लेख में हम आप को ऐसे मसालों के बारे में बताने की कोशिश करने जा रहे है जिस के सेवन करने से हमारे शरीर के शुगर को कैसे कण्ट्रोल कर सकता है। बस आप ने ये पूरा लेख पढना है।

यह खबर भी पढ़े :

ब्लड शुगर कण्ट्रोल करने के लिए मसाले

दालचीनी:

दालचीनी एक ऐसी औषदी है जो सब्जी के स्वाद को तो बढाती ही है और इसके के सेवन करने से कई तरह की बिमारियों से भी निजात दिलवाने के लिए यूज़ किया जाता है। दालचीनी एक कुदरती इन्सुलिन की तरह काम करती है जिस से शुगर जैसी बीमारी को दूर रखने में मदद करता है। दालचीनी मोटापे जैसी बीमारी को भी ख़तम करने में मदद करती है। दालचीनी को पाउडर, चाय के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। Blood Sugar Control

लोंग:

अगर आप को शुगर जैसी बीमारी है तो आप लोंग का इस्तेमाल जरुर करें क्यूंकि इसके सेवन करने से शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है और कई तरह की बिमारियों को होने से भी रोकता है। लोंग को चाय में सेवन किया जा सकता है और इसका पानी का भी सेवन आप के लिए बहुत ही फायदामंद होता है। लोंग को पाउडर के रूप में भी सेवन किया जा सकता है। Blood Sugar Control

तेजपत्ता:

तेजपत्ता से शुगर जैसी बीमारी को ख़तम करने व न होने के लिए आयर्वेद में बहुत इस्तेमाल किया जाता है। शोघ में पाया गया है कि अगर आप दवाई के साथ तेज पत्ते का इस्तेमाल करते है तो आप के ब्लड शुगर को कम करने में मदद करता है। तेज पत्ते को पाउडर और चाय के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। Blood Sugar Control

सुखा अदरक:

शुगर को कंट्रोल करने के लिए सुखी अदरक को इस्तेमाल में लेना चाहिए। सूखे अदरक के इस्तेमाल करने से हमारे पेट की अच्छे से सफाई करने में भी बहुत अधिक मददगार साबित होता है। सूखे अदरक को पीस कर मसाले के रूप में सेवन किया जा सकता है और इसको चाय के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Blood Sugar Control

इलायची

इलायची में कैल्शियम, एंटीअक्सिडेंट और पोटाशियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन करने से हमारे शरीर में बढ़ते ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है और कई तरह की बिमारियों से बचने में मदद करता है। इलायची का उपयोग चाय और मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। Blood Sugar Control

मेथी दाना:

मेथी दाने को एक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और ये कई तरह की बीमारी को ख़तम करने में मदद करता है। मेथी दाने में आयरन, फास्फोरस, कैल्शियम काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन करने से शुगर जैसी बीमारी से बचाने में मदद करता है और कंट्रोल करने में भी मदद करता है। मेथी के दाने को पाउडर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। मेथी के दाने के एक चमच को पानी में भिगोकर रख दे और सुबह चबा ले उस का फायदा भी आप को हो सकता है। Blood Sugar Control

इस लेख में बताई गई एक आम जानकारी है। ऊपर बताई गए उपाय को पहले अपने डॉक्टर से जरुर संपर्क करें। दी स्टेट हेडलाइंस इसकी कोई पुष्टि नहीं करता है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Defence Committees : जेल में बंद राजनीतिक नेता के खिलाफ मिले अहम सबूत

Featured Image

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर को घर पर कैसे ठीक करें

Featured Image

ट्रम्प ने भारत और रूस को बताया डेड इकॉनॉमी : रूस ने कहा – अमेरिका का घबराया हुआ राष्ट्रपति

Featured Image

केंद्र सरकार का साफ इंकार, मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की नहीं मिली मंजूरी

Featured Image

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छोड़ा भगवंत मान को पीछे

Featured Image

Oxygen Supply Disruption : ड्यूटी में लापरवाही के चलते मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत तीन डॉक्टर निलंबित

Featured Image

World Health Organization : कैंसर का शीघ्र पता लगाना ही इसके प्रभावी उपचार की कुंजी

Featured Image

Holiday : पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान

Featured Image

Cooperative Banking Network : नाबार्ड ने पंजाब की कृषि अर्थव्यवस्था के विकास में अहम भूमिका निभाई: चीमा

Featured Image

Horticulture Development Officers Recruitment : बाग़बानी विकास अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने के आदेश

Advertisement