Canal Water : किसानों को टेलों तक पूरा पानी देने का वादा भगवंत सिंह मान सरकार ने निभाया

अबोहर (फाजिल्का)/ चंडीगढ़, 6 फरवरी
पंजाब के खनन और जल स्रोत विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने आज फाजिल्का जिले के बलुआणा हलके के दौरे के दौरान गांव शेरेवाला और शेरगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने किसानों को टेलों तक नहरी पानी पहुँचाने का वादा निभाया है।
वह आज जिले के कुछ गांवों में धरती के नीचे मिले पोटाश के भंडारों का जायजा लेने के लिए दौरा कर रहे थे। इस मौके पर गांववासियों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने बताया कि बलुआणा हलके में 30 करोड़ रुपये की लागत से पांच माइनर नहरें बनाई गई हैं और आगे भी ये प्रोजेक्ट तेजी से जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की नाकामी के कारण नहरी पानी का उपयोग केवल 68 प्रतिशत ही हो पाता था, लेकिन अब सरकार द्वारा अपनाई गई नेक नीतियों का नतीजा यह है कि इस समय 84 प्रतिशत नहरी पानी के उपयोग को सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने कहा कि जहां पुरानी खालों और नहरों को बहाल किया गया है, वहीं कच्ची और पुरानी हो चुकी नहरों को फिर से पक्का किया जा रहा है ताकि किसानों को टेलों तक पूरा पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि न केवल नहरों को पक्का किया जा रहा है बल्कि हर खेत तक पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे न केवल भूजल स्तर को नीचे जाने से रोका गया है, बल्कि बिजली की भी बचत हो रही है।
इस मौके पर श्री गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने अपने पहले साल से ही वायदों के अनुसार लोकहित में काम शुरू कर दिए थे और मुफ्त बिजली देने के अलावा मोहल्ला क्लीनिकों के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाई गई। इसके अलावा, शिक्षा भी पंजाब सरकार का प्राथमिकता वाला क्षेत्र है। उन्होंने इस मौके पर गांव शेरगढ़ के स्कूल के लिए 2 करोड़ 7 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की और साथ ही बताया कि गांव के छप्पड़ के नवीनीकरण पर भी पंजाब सरकार 25 लाख रुपये खर्च करेगी।
इससे पहले, यहां पहुंचने पर विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने उनका स्वागत किया और बताया कि पंजाब सरकार द्वारा हलके में लगातार बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं।
यहां पहुंचने पर एसडीएम कृष्ण पाल राजपूत और अन्य अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ माइनिंग डायरेक्टर अभिजीत कपलिश, कार्यकारी इंजीनियर माइनिंग जगसीर सिंह भी मौजूद थे।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

काले शासन की एक भी उपलब्धि बताओ: CM Mann की Sukhbir Badal को चुनौती

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस से पहले डीजीपी द्वारा आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा

किसानों के तेवर से टूटी सरकार की हेकड़ी, लैंड पुलिंग पॉलिसी ध्वस्त

Defence Committees : जेल में बंद राजनीतिक नेता के खिलाफ मिले अहम सबूत

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर को घर पर कैसे ठीक करें

ट्रम्प ने भारत और रूस को बताया डेड इकॉनॉमी : रूस ने कहा – अमेरिका का घबराया हुआ राष्ट्रपति

केंद्र सरकार का साफ इंकार, मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की नहीं मिली मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छोड़ा भगवंत मान को पीछे

Oxygen Supply Disruption : ड्यूटी में लापरवाही के चलते मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत तीन डॉक्टर निलंबित

World Health Organization : कैंसर का शीघ्र पता लगाना ही इसके प्रभावी उपचार की कुंजी
Advertisement