होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

आँखों की रोशनी नेचुरल तरीके से बढ़ाये, वो भी घर पर

Featured Image

admin

Updated At 24 Jan 2024 at 11:40 PM

Ankho Ki Roshni Kaise Badhaye: इन 10 तरीको से घर पर रोशनी बढाने के आसन तरीके

आज के युग में हर कोई मोबाइल और लैपटॉप से काम कर रहा है और वही बच्चो का होमवर्क भी मोबाइल पर ही आता है। जिस को लेकर हर किसी की आँखों पर इस का गलत असर पढ़ रहा है। लगातार मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर के यूज़ के कारण बच्चो और बड़ो की आंखे कमजोर हो रही है और चश्मे की जरुरत पड़ने लगी है। आँखों की रोशनी (Ankho Ki Roshni Kaise Badhaye) कम होने का कारण हमारे खानपान पर भी निर्भर करता है। बढ़ते परदुषण के कारण भी हमारी आँखों पर असर पढ़ सकता है। इस लेख में आप अपनी आँखों की रोशनी को नैचुरली तरीके से कैसे तेज कर सकते बताने की कोशिश करेंगे बस आप ने ये पूरा लेख पड़ना है। Ankho Ki Roshni Kaise Badhaye Ghar Par

आँखों की रोशनी कम होने के कारण (Reasons for Poor Eyesight):

आज के समय में हर कोई टेक्नोलॉजी के माध्यम से ही काम कर रहा है बेशक वो मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर हो। अक्सर बच्चे और बड़े कंप्यूटर लैपटॉप पर काम करते हुए और टीवी देखते हुए आँखों में जलन या दर्द होने लगता है। इस तरह से होने पर आँखों की रोशनीकम होने के लक्षण हो सकते है। इस तरह के लक्षणों को देखते हुए अक्सर हम चश्मा लगाने के बारे में सोचते है। अक्सर देखा जाता है जो लोग लैपटॉप, मोबाइल और कंप्यूटर पर अधिक काम करते है उन को चश्मा लग ही जाता है।

आज के समय में बच्चो को बचपन में चश्मा लग जाता है। जिन बच्चो और बड़ो को चश्मा लगा हुआ है उनका चश्मा उतारने के कई तरीके होते है जिसका इस्तेमाल करने से आँखों से चश्मा उतारा जा सकता है। अगर आप भी अपनी आँखों से चश्मा उतारना चाहते है वो भी नेचुरल तरीके से। Ankho Ki Roshni Kaise Badhaye

यह खबर भी पढ़े :

आंवला (Benefits of Gooseberry for Eye Sight)

अक्सर आप ने सुना और देखा होगा की आंवला खाने से हमारे शरीर को बहुत ही फायदा देता है लेकिन आप को बता दे की जितना आंवला के खाने से फायदा होता है उतना ही इसके पानी से होता है। अगर आप आंवला के पानी से आँखों को धोते है तो इस से आप की आँखों को आराम मिलेगा और आप की आँखों की रोशनी भी बढ़ सकती है।

बादाम (Benefits of Almond for Eye Sight)

बादाम एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिस को खाने से बहुत ही फायदे होते है और अगर इसको भिकोगर खाते है तो इसके फायदे कई गुना हो जाते है। अगर आप की आँखों में पानी आता है या आँखों की दुर्बलता या आँख आना होता है तो आप बादाम की 8 से 9 गिरिया को रात भर भिगोकर रखे और सुबह उसको पीसकर पानी में मिलाकर सेवन करने से इस तरह की प्रॉब्लम का हल हो सकता है।

हाथ की हतेलिया (Benefits of Palm of Hand for Eye Sight) :

अगर आप जब भी मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर पर काम करते है या टीवी देखते वक्त आप की आँखों में भारीपन आता है तो आप अपने दोनों हाथो को रगड़कर गर्मी पैदा करने के बाद हलके हाथो से बंद आँखों पर लगाए। बस आप ने ये ध्यान रखना है की आप की आंखे बंद हो और ये उपाय आप ने दिन में 3 से 4 बार कर सकते है।

तांबे का पानी (Benefits of Copper Water for Eye Sight):

एक लीटर तांबे के जग में पानी डाल कर रात भर रख दे और सुबह खाली पेट सेवन करें। इस पानी के सेवन से शरीर में उर्जा पैदा करेगा और कई तरह की बिमारियों से भी बचाने में मदद करेगा। तांबे का पानी आँखों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

गाय देशी घी (Benefits of Cow Desi Ghee for Eye Sight):

अक्सर कहते है कि गाय के दूध का घी हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। अगर आप रोजाना कान के पिछली साइड पर हलके हाथो से मसाज करते है तो आप की आँखों को ठंडक मिलेगी और रोशनी में भी असर पढने के आसार होते है।

आंवला मुरब्बा (Benefits of Amla Murabba for Eye Sight)

आंवला एक ऐसी औषदी है जिस को किसी भी रूप में सेवन किया जाये इसका फायदा ही होता है। अगर आप अपनी आँखों की रोशनी बढ़ाना चाहते है तो आप रोजाना आंवले का मुरब्बा का उपयोग जरुर करें।

सोंफ बादाम मिश्रण (Benefits of Fennel Almond Mixture for Eye Sight):

अगर आप रोजाना सोंफ और बादाम का सेवन करते है तो आप की आँखों की रोशनी बढ़ सकती है। इसको कैसे उपयोग करना है सबसे पहले 1 चमच सोंफ, 2 बादाम और आधा चमच मिश्री के साथ पीस ले और रोजाना सोते से समय गाय के दूध के साथ सेवन करें।

अखरोट का तेल (Benefits of Walnut oil for Eye Sight):

अखरोट शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता है इसमें कई विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते है। अखरोट के तेल को अपनी आँखों के आसपास हलके हाथो से मालिश करें। इसके उपयोग से आप की आँखों की रोशनी तेज हो सकती है और चश्मा भी उतर सकता है।

घास पर चलना (Benefits of Walk on The Grass for Eye Sight):

अगर आप अपनी आँखों की रोशनी बढाना चाहते है तो आप रोजाना सुबह जल्दी उठकर गीली घास पर नंगे पांव 20 से 25 मिनट रोजाना चले और कुछ ही दिनों में आप को फर्क महसूस होने लगेगा।

सरसों का तेल (Benefits of Mustard Oil for Eye Sight)

पैर के तलवो की सरसों के तेल से रोजाना सोने से पहले मालिश की जाये तो आप की आँखों की रोशनी बढ़नी शुरू हो सकती है।

इस लेख में दी गई जानकारी एक आम जानकारी है। इस तरह के उपाय दवा का विकल्प नहीं हो सकता है। इस तरह के तरीको को अपनाने से पहले नजदीकी डॉक्टर से जरुर संपर्क करें। दी स्टेट हेडलाइंस इस की कोई पुष्टि नहीं करता है और न ही कोई जिमेवारी लेता है।

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Featured Image

Defence Committees : जेल में बंद राजनीतिक नेता के खिलाफ मिले अहम सबूत

Featured Image

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर को घर पर कैसे ठीक करें

Featured Image

ट्रम्प ने भारत और रूस को बताया डेड इकॉनॉमी : रूस ने कहा – अमेरिका का घबराया हुआ राष्ट्रपति

Featured Image

केंद्र सरकार का साफ इंकार, मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की नहीं मिली मंजूरी

Featured Image

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छोड़ा भगवंत मान को पीछे

Featured Image

Oxygen Supply Disruption : ड्यूटी में लापरवाही के चलते मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत तीन डॉक्टर निलंबित

Featured Image

World Health Organization : कैंसर का शीघ्र पता लगाना ही इसके प्रभावी उपचार की कुंजी

Featured Image

Holiday : पंजाब में सरकारी छुट्टी का ऐलान

Featured Image

Cooperative Banking Network : नाबार्ड ने पंजाब की कृषि अर्थव्यवस्था के विकास में अहम भूमिका निभाई: चीमा

Featured Image

Horticulture Development Officers Recruitment : बाग़बानी विकास अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी लाने के आदेश

Advertisement