होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

Amla Ke Fayde : गुणों की खान आंवला, रोजाना खाए

Featured Image

admin

Updated At 15 Aug 2023 at 07:33 PM

-- Amla के अनेकों फायदों की जानकारी मिलेगी यहाँ, हर गुण को होगा जिक्र

Amla Ke Fayde : पुराने समय में बुजुर्ग कहते थे कि अकल तब आती है l जब हम आंवला खाते हैं या फिर दिमाग हमारा तब से ही होता है, जब हम आंवला खाते हैं। इसका स्पष्ट संदेश है कि आज से ही नहीं बल्कि पुरातन समय से आमल को खाने के लिए कहा जाता आ रहा है l आंवला में इतने भरपूर गुण हैं कि उनका गुणगान तक नहीं किया जा सकता है हालांकि इस लेख में हम आंवला को कुछ शब्दों में बताने की कोशिश करेंगे परंतु वाला के इतने ज्यादा फायदे हैं l कि शायद ही कोई उन फायदाओं को गिना पाए इसलिए आप अगर अपनी दिनचर्या में वाला को शामिल कर ले, तो आप समझ लीजिए कि आप ऐसा फल अपने भोजन में शामिल कर रहे हैं l जो कि आपको 56 भोज से भी ज्यादा फायदा देने जा रहा है।

आंवला को सबसे पहले हमारे दिमाग और पेट के लिए असरदार माना जाता है l अगर हम वाला कहते हैं तो पेट की दर्जनों बीमारियां खत्म हो जाती है तो दिमाग में इसका अलग किस्म का असर पड़ने से दिमाग तेज होने के साथ-साथ दिमाग की उन कमियों को दूर कर देता है l जिसके चलते हम कई बीमारियों से घिर जाते हैं।

Nutritional Value of Amla

  • Vitamin C 600 mg/100 g
  • Iron 1.2 mg/100 g
  • Phosphorus 0.02% mg/100 g
  • Calcium 0.05% mg/100 g
  • Fat 0.1% mg/100 g
  • Protein 0.5% mg/100 g
  • Mineral water 0.7% mg/100 g
  • Fiber 3.4% mg/100 g
  • Carbohydrates Moisture 14.1% mg/100 g
  • Moisture 81.2% mg/100 g

गुणों से भरपूर है आंवला (Amla Ke Fayde)

आंवला को पोषक तत्वों का खजाना कहा जाता है l इसमें सभी से ज्यादा विटामिन सी होता है l कहा जाता है कि एक आंवला में दो संतरे के बराबर विटामिन सी होता है। विटामिन सी के अलावा आंवला में कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट फ्लेवोनॉयड और फाइबर जैसे ऐसे तत्व मौजूद है जो कि हमारे शरीर के लिए वरदान तक साबित हो सकते हैं। अमला हमारे शरीर को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता l जबकि इसके खाने से हमें भरपूर फायदे होते हैं। 

इम्यूनिटी बूस्टर का मुख्य स्रोत

आंवला इम्यूनिटी बूस्टर का मुख्य स्त्रोत भी कहा जा सकता है। आंवला में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट आपके शरीर में फैले हुए छोटे-छोटे वायरस को खत्म कर देते हैं। जिससे आपकी शरीर की इम्यूनिटी बढ़नी शुरू हो जाती है। अगर आप रोज सुबह खाली पेट वाला को कहते हैं तो इसका फायदा काफी ज्यादा होगा।

बालों को देता है नई शक्ति

आंवला खाने से आपके बालों को नई शक्ति मिलनी शुरू हो जाती है l अगर आप रोज खाली पेट एक पीस सुबह और शाम को एक पीस आंवला का खा लेते हैं तो यह आपके बालों के लिए वरदान भी बन सकता है क्योंकि विटामिन सी भरपूर मात्रा में आमला में होने के चलते यह बालों को काफी ज्यादा फायदा देता है। आमतौर पर आंवला को सुखाकर बालों में इसी कारण लगाया जाता है कि उसके अंदर पाए जाने वाले गुण सीधे तौर पर बालों की जड़ों में चले जाएं, परंतु अगर आप उन्हीं गुण को पेट के जरिए वालों तक पहुंच जाएंगे तो भी आपको उतना ही फायदा होने वाला है।  Amla Ke Fayde

यह खबर भी पढ़े :

पेट के लिए वरदान खत्म हो जाएगी कब्ज

आंवला आपके पेट के लिए किसी वरदान से कम नहीं माना जाता है l आँवले में पाए जाने वाले गुणों के चलते आपके शरीर में जहां असीम फायदे होते हैं तो वहीं पर यह आपके पेट में सफाई करने के साथ-साथ पाचन क्रिया को दुरुस्त करने का काम करता है l जिसके चलते आप को होने वाली कब से छुटकारा मिलता है तो गैस और आफरा से लेकर तेजाब से आपको छुटकारा मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि रोजाना एक आंवला खाने से आपको काफी ज्यादा फायदा होने वाला है और यह आप आजमा कर देखेंगे तो खुद कहेंगे कि एक आंवला ने आपकी जिंदगी तक बदल कर रख दी है। Amla Ke Fayde

शुगर को करता है कंट्रोल

आमतौर पर वाला में अन्य औषधि वाले गुण पाए जाने के साथ-साथ क्रोमियम नामक पदार्थ भी पाया जाता है। आमतौर पर क्रोमियम हमारे शुगर के स्तर को कंट्रोल में करने की कोशिश करता है और उसके लिए फायदेमंद भी रहता है। आंवला में यह स्त्रोत अच्छे स्तर पर पाया जाने के चलते आपको अगर शुगर की बीमारी है तो यह रोजाना एक आंवला आपको शुगर जैसी नामुराद बीमारी को कंट्रोल करने के साथ-साथ किस को कम करने में भी फायदेमंद रहता है।

शरीर में बढ़ाएं फिटनेस

आंवला रोजाना खाने से आपके शरीर की फिटनेस बढ़ती है। क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में एनर्जी होने के चलते आप सारा दिन तरोताजा महसूस करते हैं। खाली पेट आंवला खाने से आपको फिटनेस में भी काफी ज्यादा फायदा होने वाला है। अगर आप खाली पेट वाला नहीं खा सकते हैं तो भी आपको दिन में किसी भी समय आंवला खाने से एनर्जी बढ़ते हुए फिटनेस की तरफ ले जाने वाला स्रोत है।

बुढ़ापा करेगा दूर, आएगी चमक

आंवला में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो कि आपके चेहरे और शरीर में आ रही झुर्रियों को दूर करने के साथ-साथ आपके बुढ़ापे को भी रोकता है। आंवला खाने से उस में पाए जाने वाले विटामिन सी के चलते आपके चेहरे पर रौनक लौटने पर लग जाती है क्योंकि विटामिन सी चमड़ी को स्वस्थ रखने के साथ-साथ उसमें बदलाव भी करती है जो कि आपकी सुंदरता में काफी फायदेमंद होने वाली है। Amla Ke Fayde

पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l

Follow us on

Advertisement

image

जरूर पढ़ें

Advertisement