illegal Structures of Drug Traffickers : नशा तस्करों द्वारा बनाई 2 अवैध इमारतें बुलडोजर से ध्वस्त

संगरूर,18 मार्च:
मुख्यमंत्री Bhagwant Singh Mann के सख्त निर्देशों पर राज्य में Drug Smugglers के खिलाफ शुरू की गई जंग के तहत जिला प्रशासन और Police ने संयुक्त रूप से Sangrur City की Ram Nagar Basti में Drug Smugglers द्वारा बनाए गए दो अवैध ढांचों (illegal Structures of Drug Traffickers) को गिराने के लिए बुलडोजर चलाया। इस अभियान का नेतृत्व SSP Sartaj Singh Chahal और एसडीएम चरणजोत सिंह वालिया ने किया, जबकि एसपी नवरीत सिंह विर्क, डीएसपी सुखदेव सिंह और तहसीलदार विश्वजीत सिंह, सहायक टाउन प्लानर सुशील कुमार, नायब तहसीलदार बलजिंदर सिंह भी इस अभियान के दौरान मौजूद थे।
इस अवसर पर एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा जिला संगरूर में नशा तस्करों का पूरी तरह से सफाया करने के लिए शुरू की गई मुहिम को सफलतापूर्वक लागू करते हुए प्रशासन द्वारा आज बुलडोजर से अवैध इमारतों को गिराने की यह दूसरी कार्रवाई है तथा हम नशे के काले कारोबार में संलिप्त प्रत्येक असामाजिक तत्व को सख्त चेतावनी देते हैं कि वे ऐसे बुरे धंधे बंद कर दें, अन्यथा परिणाम बुरे होंगे। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखी और नगर परिषद के माध्यम से इन अवैध इमारतों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई।
एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने बताया कि आज जिन दो अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें से एक में रहने वाले राजपाल सिंह और राजविंदर कौर के खिलाफ एनडीपीएस के तहत 7 और 4 पुलिस मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे घर में रहने वाली लक्खो नामक महिला के खिलाफ एनडीपीएस के तहत 4 मामले दर्ज हैं।
इस मौके पर मौजूद एसडीएम संगरूर चरणजोत सिंह वालिया ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान एवं इमारतें निर्माण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहिम के तहत पुलिस के सहयोग से आज यह सख्त कार्रवाई की गई है, जिससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि प्रशासन व पुलिस, पंजाब से नशा तस्करों का पूरी तरह सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है तथा पंजाब के युवाओं को नशे के दलदल में धकेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
Tags
Advertisement

जरूर पढ़ें

काले शासन की एक भी उपलब्धि बताओ: CM Mann की Sukhbir Badal को चुनौती

Independence Day 2025 : स्वतंत्रता दिवस से पहले डीजीपी द्वारा आतंकवाद-रोधी रणनीतियों की समीक्षा

किसानों के तेवर से टूटी सरकार की हेकड़ी, लैंड पुलिंग पॉलिसी ध्वस्त

Defence Committees : जेल में बंद राजनीतिक नेता के खिलाफ मिले अहम सबूत

Blood Pressure : ब्लड प्रेशर को घर पर कैसे ठीक करें

ट्रम्प ने भारत और रूस को बताया डेड इकॉनॉमी : रूस ने कहा – अमेरिका का घबराया हुआ राष्ट्रपति

केंद्र सरकार का साफ इंकार, मंत्री हरभजन सिंह को अमेरिका जाने की नहीं मिली मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने छोड़ा भगवंत मान को पीछे

Oxygen Supply Disruption : ड्यूटी में लापरवाही के चलते मेडिकल सुपरिटेंडेंट समेत तीन डॉक्टर निलंबित

World Health Organization : कैंसर का शीघ्र पता लगाना ही इसके प्रभावी उपचार की कुंजी
Advertisement