Welcome to the State Headlines
Saturday, Jul 05, 2025
कच्चे अध्यापक की धमकी, परिवार सहित करूंगी आत्महत्या
-- 2 पेज में लिखा परेशानी का कारण, साथी अध्यापकों (Teacher) पर भी लगाया दोष दी स्टेट हैडलाइंसचंडीगढ़।पंजाब की एक अध्यापक द्वारा परिवार सहित आत्महत्या तक करने का ऐलान कर दिया गया है। यह अध्यापिका इस समय पंजाब के सरकारी स्कूल में अध्यापक के तौर पर काम कर रही है और मात्र ₹6000 ही महीना इसे तनख्वाह मिलती है। गगनदीप कौर नामक एसटीआर वालंटियर द्वारा लिखा गया है कि वह पिछले 10 सालों से पंजाब सरकार के सरकारी स्कूलों में काम कर रही है और लगातार कच्चे मुलाजिमों की मुश्किलों को लेकर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन भी करती आ रही है। स्कूल में जी जान से काम करने के पश्चात भी उसे दिमागी तौर पर परेशान किया जा रहा है और पिछले 10 सालों से एडजस्टमेंट के नाम पर वह काम करती आ रही है। पिछले कई महीनों से उसका लगातार शोषण किया जा रहा है और प्री प्राइमरी क्लास के साथ-साथ दूसरी क्लास को भी एडजस्टमेंट के नाम पर है पढ़ाने में लगी हुई है। परंतु इसके बावजूद उसे काफी अदा परेशान किया जा रहा है यहां तक की नौकरी छोड़ने तक के लिए मजबूर करने की कोशिश की जा रही है। साथी अध्यापक कर रहे हैं परेशान अध्यापिका गगन कौर द्वारा दोष लगाया जा रहा है कि उसी के स्कूल में तैनात 2 अध्यापक (Teacher) व बीडीपीओ (BDPO) मैडम उसे नौकरी छोड़ने पर मजबूर करने के साथ-साथ उसे काफी ज्यादा परेशान कर रहे हैं। इसी परेशानी के चलते वह बार-बार बीमार हो रही है और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं जिसका वह पालन-पोषण अपनी तनख्वाह से ही करती है। अध्यापिका ने अपने इस पत्र में खुदकुशी तक करने की धमकी दी है। उसके द्वारा लिखा गया है कि अब उसके पास कोई भी चारा नहीं बच पा रहा है वह खुदकुशी भी अकेले नहीं कर सकती है क्योंकि उसके पश्चात उसके बच्चे संभालने वाला भी कोई नहीं है इस कारण वह अपने बच्चों के साथ ही खुदकुशी करेगी। यह भी खबर पढ़े : https://thestateheadlines.comschool-principal-arrested-for-getting-job-on-the-basis-of-fake-degree/ खुदकुशी के लिए साथी अध्यापक (Teacher) होंगे जिम्मेवार उक्त अध्यापिका द्वारा अपने पत्र में लिखा है कि उसकी खुदकुशी के जिम्मेवार उसके साथ ही अध्यापक (Teacher) ही होंगे क्योंकि यह अब सभी अध्यापक (Teacher) उसके साथ रोजाना गलत व्यवहार करते हैं जिससे कि वह बड़ी मुश्किल से सहन करती है। इस पत्र में उसने इन अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है। रोजाना ब्रेकिंग न्यूज व ताजा ख़बरें पाने के लिए 77175-56441 को अपने whatsaap ग्रुप में शामिल करें पलपल की खबरों पर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें l
Showing page 53 of 73
Advertisment
जरूर पढ़ें